29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीण्डर को बनाया जाए नया उपखंड मुख्यालय

मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उठाई मांग

less than 1 minute read
Google source verification
Bhinder should be made the new subdivision headquarters

भीण्डर को बनाया जाए नया उपखंड मुख्यालय

भींडर.(उदयपुर). भीण्डर में नवीन उपखण्ड मुख्यालय बनाने की मांग का पत्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने भेजा है। उल्लेखनीय हैं कि वर्तमान में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में तीन तहसीलें संचालित हैं और उपखण्ड कार्यालय केवल वल्लभनगर में संचालित है, जबकि भीण्डर इस विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा कस्बा होने के साथ-साथ केन्द्र में भी स्थित है। इसलिए यह मांग जोर पकड़ती जा रही हैं, खुलवाने के लिए विभिन्न संगठन आगे आ रहे हैं।
भीण्डर बने उपखण्ड क्षेत्र : उदयपुर जिले का सबसे बड़ा कस्बा भीण्डर तहसील का संघर्ष 4 वर्ष पहले जीता था, लेकिन अब नागरिकों की मांग हैं कि भीण्डर में उपखंड कार्यालय स्थापित किया जाए। इसे लेकर भाजपा के पूर्व देहात जिलामंत्री विनोद मौर्य ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजा है। इसके अलावा भीण्डर बार एसोसिएशन, व्यापार मण्डल, भीण्डर विकास मंच सहित अन्य संगठनों ने भी पत्र भेजा है। पत्र में बताया कि वर्तमान में वल्लभनगर में स्थित उपखण्ड कार्यालय का क्षेत्रफल करीब 100 वर्ग किमी में फैला हुआ है। जबकि भीण्डर इस क्षेत्र का केन्द्र बिंदु है। यहां पहले से तहसील कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, विभिन्न बैंक, नगर पालिका कार्यालय, न्यायालय, कृषि मंडी, क्रय-विक्रय सहकारी समिति, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रेलवे स्टेशन, जलदाय विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय, विद्युत विभाग का अधीक्षण अभियंता कार्यालय भी स्थापित है। इन सभी को देखते हुए यहां उपखण्ड कार्यालय की बहुत आवश्यकता हैं, इसलिए सरकार को जल्द से जल्द उपखण्ड कार्यालय खोला जाए।