
National farmers day, दुनिभार में होते हैं आयोजन
मानवेंद्रसिंह राठौड़/उदयपुर. पिछले पांच साल से कंगाली में चल रहे bhumi vikas bank भूमि विकास बैंक ने नए वर्ष में किसानों को तोहफा दिया है। इस वित्तीय वर्ष में जिले में किसानों को तीन करोड़ रुपए का दीर्घकालीन ऋण बांटने का लक्ष्य रखा है। इस ऋण में किसानों को ब्याज में पांच फीसदी छूट देने का फैसला किया गया है। भूमि विकास बैंक के पास धन राशि नहीं होने से गत पांच वर्ष से किसानों को ऋण देने पर रोक लगा रखी थी। अब सरकार ने उदयपुर भूमि विकास बैंक को तीन करोड़ का बजट उपलब्ध करा दिया है। इस योजना के तहत नियमित ऋण चुकाने वाले किसानों को लाभ दिया जाएगा। उदयपुर जिले में करीब 22 हजार किसान भूमि विकास बैंक के सदस्य हैं, इनमें से 1700 किसान डिफाल्टर है। बैंक के सचिव जयदेव देवल ने बताया कि इस योजना में नियमित ऋण चुकाने वाले किसानों को ब्याज में पांच फीसदी छूट दी जाएगी। पात्र किसान ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए मिलेगा ऋण
बैंक सचिव ने बताया कि किसानों को कृषि व अकृषि कार्यों के लिए ऋण दिया जाएगा। इसमें लघु सिंचाई योजना, फव्वारा सिंचाई, पम्प सेट, जमीन समतलीकरण, खेत की चारदीवारी के अलावा ट्रैक्ट्रर व अन्य कृषि उपकरण खरीदने के लिए दीर्घकालीन ऋण दिया जाएगा।
Updated on:
28 Dec 2019 02:09 pm
Published on:
28 Dec 2019 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
