18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर आए बिहार के सीएम नीतिश ने साधा मौन, चुप्‍पी रही सवालों के घेरे में

उदयपुर. बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार मंगलवार शाम को उदयपुर पहुंचे।

2 min read
Google source verification
nitish kumar

उदयपुर आए बिहार के सीएम नीतिश चुप ही रहे

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर . बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार मंगलवार शाम को उदयपुर पहुंचे।डबोक एयरपोर्ट पर उनका उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। नीतिश कुमार एयरपोर्ट से सीधे उदयपुर आए और यहां सर्किट हाउस में उन्होंने रात्रि विश्राम करने के लिए वे पहुंचे तो पत्रकारों ने उनको रोका बातचीत करने के लिए लेकिन वे चुप ही रहे। पत्रकारों ने उनसे बातचीत करने का आग्रह किया लेकिन वे टाल गए। वे बुधवार को यहां से बांसवाड़ा जाएंगे जहां पर एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। पटेलन नवनिर्माण सेना जिलाध्यक्ष गेहरीलाल डांगी आज सर्किट हाउस में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले, बातचीत के दौरान दलितों और किसानों की स्थिति के बारे बताया ओर कानपुर स्थित माण्डलियां बावजी के दर्शन के लिए आग्रह किया तो माननीय मुख्यमंत्री ने मंदिर पर आने को हा कहा इसी दौरान मुलाकात में वन्देमातरम युवा संगठन संस्थापक अनिल डांगी डॉ. अभयराज सिंह झाला धर्मेश राव सुरेश पण्डित अर्जुन डांगी जयेश सोलंकी भरत पालीवाल, वन्देमातरम युवा संगठन संस्थापक अनिल डांगी डॉ. अभयराज सिंह झाला धर्मेश राव सुरेश पण्डित अर्जुन डांगी जयेश सोलंकी, भरत पालीवाल आदि मिले।

READ MORE : उदयपुर में उच्च शिक्षा में हुआ ये ऐतिहासिक सुधार, अब उच्च शिक्षा संस्थानों को इन छात्रों को देनी होगी डिग्री

इससे पूर्व डबोक एयरपोर्ट पर नीतिश का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और वहां से सीधे नीतिश कुमार सर्किट हाउस पहुंचे, रात को नीतिश कुमार से सर्किट हाउस में कई पदाधिकारियों ने मेवाड़-वागड़ के मुद्दों को लेकर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि नीतिश कुमार बुधवार को बांसवाड़ा के कुशलबाग मैदान में मामा बालेश्वर दयाल जदयू सामाजिक कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि कुछ समय से स्थानीय लोगों का एक शिष्ट मण्डल प्रदेश अध्यक्ष दौलतराम पैसिया और धीरजमल डिण्डोर के नेतृत्व में दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री से मिला था। मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होंने आदिवासियों के हकों के लिए सामाजिक न्याय की लड़ाई की शुरूआत बांसवाड़ा से करने की घोषणा की।