
बाइक चोरी कर मौज-शौक में उड़ा देते थे पैसा, पुलिस ने किया वाहन चोरों का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
उदयपुर . झल्लारा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय दुपहिया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर 4 बाइक बरामद की।
एसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि 13 अप्रेल को डगार फला खारवा निवासी मगनलाल पुत्र देवा मीणा की बस स्टैण्ड से मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। परिवादी ने अंकित मीणा पर शक जाहिर कर थाने में रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने शंका के आधार पर डगार फला खारवा झल्लारा निवासी अंकित पुत्र हरजी मीणा को गिरफ्तार किया। उसने साथी देवीलाल पुत्र हरजी मीणा, प्रकाश उर्फ मोहनलाल पुत्र लिम्बाराम मीणा व मझावतों का गुड़ा निवासी मावाराम पुत्र पूंजाजी मीणा के साथ मिलकर वारदात करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपितों ने पांच माह में अहमदाबाद, आसपुर, झल्लारा व अन्य स्थानों से मोटरसाइकिलें चुराना कबूल किया। पुलिस ने डगार तालाब किनारे छिपाकर रखी चार मोटरसाइकिलें बरामद की। आरोपितों से और भी वारदातें खुलने की संभावना है।
मौज शौक के लिए करते चोरियां
20 से 30 वर्ष के आरोपित मौज शौक पूरा करने के लिए बाइक चुराते थे। चोरी की बाइक को सुनसान में एक जगह इकट्ठा करके औने-पौने दाम में ग्रामीणों को बेचते थे। पैसों को ये मौज शौक व शराब में उड़ाते थे।
मारपीट और लूट के दो आरोपी गिरफ्तार
सलूंबर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक फैक्ट्री के पीछे जंगल में मजदूर दंपत्ति के साथ लूटकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। गत सप्ताह थाना क्षेत्र के राज पैकिंग कंपनी पाउडर फैक्ट्री के पीछे स्थित जंगल में फैक्ट्री में ही कार्यरत मजदूर दंपति जलाऊ लकड़ी लेने गए थे। शाम के समय दो अज्ञात बदमाशों द्वारा दंपति परिवार के साथ मारपीट कर पहने हुए जेवर व रुपए लूट लिए एजिस पर सलूूम्बर थाने में अर्जुन पुत्र केवा भील निवासी सराडी ने मामला दर्ज कराया । सलूूम्बर वृत के वृताधिकारी ताराराम बैरवा के निर्देशन में थाना अधिकारी शैलेंद्र सिंह चौहान एउप निरीक्षक प्रभु लाल मीणा, विक्रम सिंह, मनोहर सिंह एगोपाल कृष्ण ,अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में अलग-अलग जगह संदिग्ध लोगों की दबिश देकर शंकरलाल पुत्र गोता मीणा एवं मावा पुत्र धन्ना मीणा निवासी जेला वत फला गामड़ा पाल थाना सलूंबर को गिरफ्तार कर लूटे गए जेवर रुपए बरामद किए गए। पुलिस आरोपियों से अन्य मामले मेें भी पूछताछ कर रही हैैै।
Published on:
29 May 2018 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
