
उदयपुर . दो दिवसीय बर्ड फेयर का आगाज शनिवार को होगा लेकिन इससे एक दिन पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ की तर्ज पर बर्ड रेस का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन पहली बार होने जा रहा है। बर्ड फेयर को लेकर वन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। शुक्रवार को होने वाली बर्ड रेस में शहर की 40 किलोमीटर की परिधि क्षेत्र से अलग-अलग छह टीमें आज सुबह रवाना हुई, टीमें ज्यादा से ज्यादा पक्षी प्रजातियों की का विश्लेषण के साथ रिपोर्ट शाम को फील्ड क्लब में तैयार करेंगी। बर्ड फेयर में कोटा , भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडग़ढ़, भरतपुर सहित कई जिलों से बर्ड वॉचर्स उदयपुर पहुंच रहे है। मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) राहुल भटनागर ने बताया कि बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ 23 दिसंबर की सुबह 10 बजे यहां पिछोला किनारे जंगल सफारी पार्क में होगा। इस अवसर पर ऑन स्पॉट फोटोग्राफी कॉम्पीटिशन, बर्डिंग, स्पॉट पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता के आयोजन होंगे।
इसके पश्चात पूर्वाह्न अरण्य कुटीर में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी कार्यशाला, दोपहर 12.15 बजे सूचना केन्द्र में फोटोग्राफी एवं बडर््स आधारित टिकट प्रदर्शनी का शुभारंभ तथा अपराह्न 3 बजे होटल लेण्डमार्क (सुखाडिय़ा सर्कल) में बर्ड फेस्टिवल के उपलक्ष्य में कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन होगा। उप मुख्य वन संरक्षक हरिणी वी. ने बताया कि 24 दिसंबर को मेनार, बड़वई, किशन करेरी, मंगलवाड़, नंगावली एवं जवाई बांध आदि जलाशयों पर बर्ड वाचिंग का कार्यक्रम होगा। 25 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे होटल लेण्डमार्क में विषय विशेषज्ञों के अनुभव साझा करने के साथ ही समापन समारोह होगा।
गोल्डन पार्क का लोकार्पण कल
पिछोला झील के किनारे नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित गोल्डन पार्क का लोकार्पण 23 दिसंबर की सुबह 10 बजे गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया करेंगे। उप वन संरक्षक आर.के. जैन ने बताया कि समारोह में सांसद अर्जुनलाल मीणा, सी.पी.जोशी, उदयपुर ग्रामीण विधाक फूलसिंह मीणा, यूआईटी चेयरमैन रवीन्द्र श्रीमाली, नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी विशिष्ट अतिथि होंगे। पार्क में सभी पौधे पीले फूल वाले लगाए गए है, गुरुवार को मुख्य वन संरक्षक अक्षय सिंह एवं वन संरक्षक इन्द्रपाल सिंह मथारू ने पार्क की तैयारियों का जायजा लिया।
Updated on:
22 Dec 2017 11:22 am
Published on:
22 Dec 2017 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
