
भाजपा ने हॉर्स ट्रेडिंग कर सरकारें बनाई ये बड़ा पाप किया: गहलोत
मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत ने कहा कि भाजपा ने होर्स ट्रेडिंग कर सरकारें बनाकर बड़ा पाप किया है, लेकिन हम मुद्दों पर लड़ते हैं। इस बार भी हम स्थानीय मुद्दों पर ही चुनाव लड़कर जीतेंगे। सीएम गहलोत ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बार फिर से राजस्थान में सरकार बनाएंगे, क्योंकि जनता हमें चाहती है। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर कहा कि वह मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की घोषणा करने वाले थे, लेकिन बाद में वह राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व गुजरात के सीएम आपस में बातचीत करने की बात कहकर चुप हो गए। सीएम ने कहा कि हमारी पार्टी बलिदान वाली पार्टी है, इसका हमें गर्व है। हम धर्म की राजनीति पर आगे नहीं बढ़ेंगे, भाजपा के इस काम से संविधान व लोकतंत्र कमजोर हो रहा है। हमने जो विकास किया है, जो प्रदेश को गुड गर्वनेंस दी है, जनता हमें उसका पुरस्कार देगी।
--------
केन्द्र सरकार लाए राइट टू हैल्थ ...
सीएम ने कहा कि राइट टू हैल्थ केन्द्र सरकार को लाना चाहिए, इसे लेकर प्रधानमंत्री को सुझाव दिया गया है। प्रदेश में भविष्य में सरकार की ओर से किया गया 25 लाख का बीमा 30 लाख का हो सकता है, इससे कम नहीं होगा। सीएम ने सरकार की उपलिब्धयां गिनाई और कोरोना प्रबन्धन की तारीफ की। इस समय में जनता व समाज व संगठनों की भी सहयोग के लिए पीठ थपथपाई। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की भामाशाह योजना की तारीफ भी की। ----धानमंडी में पब्लिक मीटिंग करेंगे
गहलोत ने कहा कि उदयपुर शहर के धानमंडी में उनकी पब्लिक मीटिंग करने की बात कही, इसमें हर वर्ग के आमजन शामिल होंगे तो यह बेहतर होगी।
-----
झील किनारे निर्माण व कटती पहाडि़यों पर कार्रवाई करें- गहलोत ने कहा कि झील किनारे हो रहे निर्माण कार्य व पेराफेरी में कट रही पहाडि़यों पर कार्रवाई करने के लिए यूआईटी सचिव को निर्देश दिए हैं, ताकि उदयपुर की खूबसूरती बनी रहे।
-----
ठेकाकर्मियों को लेकर ये बोले- गहलोत ने कहा कि ठेका प्रथा जल्द ही समाप्त करेंगे। इसकी घोषणा बजट में की जाएगी। सरकारी कंपनी ठेकाकर्मियों से जुड़ा कार्य करेगी। इसके लिए बकायदा नियम बनाए गए हैं, इसके आधार पर वे परमानेंट होते जाएंगे। उनका अनुभव भी इसमें शामिल किया जाएगा।
------
पहुंचे जनाना हॉस्पिटल के जर्जर भवन को देखने
सीएम महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर के जनाना अस्पताल के जर्जर भवन के निरीक्षण के लिए भी पहुंचे। उन्होंने यहां इसके जीर्णोद्धार व नवनिर्माण के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की।मुख्यमंत्री ने वर्ष 1956 में निर्मित अस्पताल के क्षतिग्रस्त पुराने भवन की वर्तमान स्थिति तथा भावी कार्ययोजना के संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता अशोक शर्मा ने प्रस्तावित भवन और सुविधाओं के संबंध में तकनीकी जानकारी दी। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भवन निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। जरूरत पर राशि बढ़ाएंगे। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, आरएनटी प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर, एमबी अधीक्षक डॉ. आर.एल. सुमन सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
---
की जन सुनवाई
मुख्यमंत्री ने सुबह उदयपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी ली। जिला प्रभारी व राजस्व मंत्री रामलाल जाट, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त जगदीश राज श्रीमाली, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, विधायक प्रीति शक्तावत, पंकज शर्मा सहित कई गणमान्य मौजूद थे।जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त भट्ट, पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल सिंह लांबा, जिला कलक्टर मीणा, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। शहर के एक युवा चित्रकार विशाल द्वारा मुख्यमंत्री को उनका स्कैच भेंट किया गया, जिस पर मुख्यमंत्री ने ऑटोग्राफ दिए।
------
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बजरंग बली की जय बोलकर इवीएम का बटन दबाने का फंडा कर्नाटक में फेल हो गया। धर्म की राजनीति यहां भी नहीं चलेगी, अबकि बार राजस्थान की जनता ने ठान लिया है कि सरकार रिपीट होगी। वे अपने उदयपुर में अपने दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह फतहसागर की पाल िस्थत होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।गहलोत ने कहा कि राजस्थान में भी हम जीत दर्ज कर यह साबित कर देंगे कि हर जगह धर्म की राजनीति नहीं चलती।बातचीत में गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष किया और कहा कि हम विश्व गुरु बनने की बात तो करते हैं, लेकिन यह तब ही संभव हैं, जब हम अपने घर को संभालेंगे। गहलोत ने सरकार की उपलिब्धयां गिनाई। मुख्यमंत्री ने उदयपुर के जर्जर हाल जनाना अस्पताल का जायजा लिया और एनआरएचएम के तहत हुए कार्यों को लेकर नाराजगी जताई। दौरे के बीच जन सुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनी और ज्ञापन लिए।
---------
Published on:
14 Jun 2023 07:02 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
