
कानोड़. उदयपुर से धरियावद को जाने वाली रोडवेज बस में शनिवार को अचानक ही विस्फोट हो गया। इससे अफरातफरी मच गई। लोग बस से निकल कर भागने लगे। हादसे में चालक घायल हो गया जिसे निजी चिकित्साल पहुंचाया गया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़़ जमा हो गई। वहीं लोगों ने रोडवेज प्रबंधन को भी कोसा जिसकी अनदेखी के कारण बस में ऐसा हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार, उदयपुर से धरियावद जाने वाली बस शनिवार दोपहर 12 बजे बस स्टेण्ड पहुंची। सवारियों से लदी बस रवाना होने को थी कि स्टार्ट नहीं होने पर चालक बेट्री के ढीले वायर ठीक करने लगा की तब ही अचानक विस्फोट हो गया । विस्फोट से चालक भवानी सिंह (40) घायल हो गया । विस्फोट की आवाज से चारों ओर अफरा-तफरी मच गई । लोग बस से निकलकर भाग खड़े हुए। बाद में घायल को सीचसी पहुंचाया जहां उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई । शुक्र रहा कि हादसा ज्यादा बड़ा नहीं था और ड्राइवर के अलावा किसी को भी कोई चोट नहीं पहुंची।
खटारा बसें हर रोज कर रही हादसे
लंबे समय से इस रूट पर चलने वाली अधिकतर रोडवेज की बसें खस्ताहाल होने से आए दिन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । नाम नहीं उजागर करने की बात पर कुछ चालकों ने बताया कि विभाग के सर्विस सेंटर पर काम नहीं होता । अधिकारियों के दबाव में वे बदहाली को सहन करने को मजबूर हैं। कई बार वाहन का काम का खर्च चालकों को ही वहन करना पड़ता है । ऐसे में उन्हें ही मुसीबत झेेेलनी पड़़ रही हैैं।
Updated on:
07 Oct 2017 03:33 pm
Published on:
07 Oct 2017 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
