12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर: यहां सवारियों से खचाखच भरी बस में अचानक हुआ विस्फोट, मची अफरातफरी, बस से निकल भाग खड़े हुए यात्री, video

- उदयपुर से धरियावद जाने वाली रोडवेजब बस में कानोड़ में हुआ विस्फोट

2 min read
Google source verification
blast in bus

कानोड़. उदयपुर से धरियावद को जाने वाली रोडवेज बस में शनिवार को अचानक ही विस्फोट हो गया। इससे अफरातफरी मच गई। लोग बस से निकल कर भागने लगे। हादसे में चालक घायल हो गया जिसे निजी चिकित्साल पहुंचाया गया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़़ जमा हो गई। वहीं लोगों ने रोडवेज प्रबंधन को भी कोसा जिसकी अनदेखी के कारण बस में ऐसा हादसा हुआ।

READ MORE: VIDEO उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में शव मिलने से फैली सनसनी, सीने में गोली मारकर की हत्या, पुलिस तलाश रही हत्या के सूत्र

जानकारी के अनुसार, उदयपुर से धरियावद जाने वाली बस शनिवार दोपहर 12 बजे बस स्टेण्ड पहुंची। सवारियों से लदी बस रवाना होने को थी कि स्टार्ट नहीं होने पर चालक बेट्री के ढीले वायर ठीक करने लगा की तब ही अचानक विस्फोट हो गया । विस्फोट से चालक भवानी सिंह (40) घायल हो गया । विस्फोट की आवाज से चारों ओर अफरा-तफरी मच गई । लोग बस से निकलकर भाग खड़े हुए। बाद में घायल को सीचसी पहुंचाया जहां उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई । शुक्र रहा कि हादसा ज्यादा बड़ा नहीं था और ड्राइवर के अलावा किसी को भी कोई चोट नहीं पहुंची।

READ MORE: नोटबंदी हो या जीएसटी, हर सूरत में टूरिस्ट की पहली पसंद लेकसिटी, अब दिवाली भी होगी रोशन, video


खटारा बसें हर रोज कर रही हादसे
लंबे समय से इस रूट पर चलने वाली अधिकतर रोडवेज की बसें खस्ताहाल होने से आए दिन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । नाम नहीं उजागर करने की बात पर कुछ चालकों ने बताया कि विभाग के सर्विस सेंटर पर काम नहीं होता । अधिकारियों के दबाव में वे बदहाली को सहन करने को मजबूर हैं। कई बार वाहन का काम का खर्च चालकों को ही वहन करना पड़ता है । ऐसे में उन्‍हें ही मुसीबत झेेेलनी पड़़ रही हैैं।