26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर आई बॉलीवुड एक्टर वाणी कपूर बोलीं, मेरे लिए कहानी ही हीरो, चैलेंजिंग रोल और क्राइम थ्रिलर कर के एक्साइटेड हूं

एक्टर वाणी मंडाला मर्डर्स से ओटीटी पर करेंगी डेब्यू, इस साल रेड-2, सर्वगुण संपन्न जैसी कई फिल्में आएंगी, पत्रिका से विशेष बातचीत में अल्लू अर्जुन के साथ डांस करने की जताई ख्वाहिश

3 min read
Google source verification
vaani_kapoor1.jpg

मेरे लिए कहानी ही हीरो है। किसी भी फिल्म की कहानी उतनी ही जरूरी होती है जितना कि किरदार। चैलेंजिंग रोल और दिलचस्प क्राइम थ्रिलर कर के मैं काफी एक्साइटेड हूं। पहली बार ऐसे जोनर की फिल्म की जो पहले कभी नहीं की। इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। यह कहना है बॉलीवुड एक्टर वाणी कपूर का। वाणी इस साल यशराज फिल्म्स एंटरटेनमेंट की ओटीटी पर मंडाला मर्डर्स से डेब्यू करने जा रही हैं। वे इन दिनों फिल्म खेल खेल में की शूटिंग करने उदयपुर आई हुई हैं। राजस्थान पत्रिका ने वाणी कपूर से की विशेष बातचीत

प्रश्न : आपको इंडस्ट्री में करीब 10-11 साल हो चुके हैं, कैसा एक्सपीरियंस रहा?

जवाब : मुझे ऐसा लगता नहीं है कि इतना समय गुजर गया है। आज भी सब कुछ नया ही लगता है। किसी भी फिल्म से पहले नवर्सनेस होती है तो एक्साइटमेंट भी होती है। हर दिन नया चैलेंज होता है। नए लोगों के साथ टीम अप करना होता है। बहुत कुछ सीखने को मिलता है, यही इस प्रोफेशन की खूबसूरती है।

प्रश्न : आपका कोई फेवरेट डायरेक्टर जिसके साथ आप काम करना चाहती हैं ?

जवाब : मैं लकी हूं कि अभिषेक कपूर और गोपी जैसे डायरेक्टर्स के साथ काम किया। वहीं, जैसे अभी 12वीं फेल मूवी आई जो काफी इंस्पायरिंग थी। इसके डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा बहुत खूबसूरत फिल्म और किरदार लिखते हैं। इसी तरह संजय लीला भंसाली वे भी बहुत उम्दा डायरेक्टर हैं। उनके साथ काम कर के बहुत कुछ सीखने को मिलता है। ऐसे कई और डायरेक्टर्स हैं, मेरी लिस्ट लंबी है।

प्रश्न: आप ओटीटी पर भी डेब्यू करने वाली हैं, किस तरह का रोल है?

जवाब : मंडाला मर्डर्स से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हूं। ये वेबसीरिज है जिसे मर्दानी फेम डायरेक्टर गोपी पुथरन डायरेक्ट कर रहे हैं। ये एक क्राइम थ्रिलर है जिसमें मेरा काफी चैलेंजिंग रोल है। इसमें एक्शन भी किया है। मेरे लिए कहानी ही हीरो है। जिसकी कहानी अच्छी लगती है और किरदार में दम दिखता है वो करती हूं। इस फिल्म के किरदार के लिए काफी मेहनत की है। ये एक नया एक्सपीरियंस रहा है।

प्रश्न: इस साल आपकी कौन-कौन सी फिल्में आ रही हैं?

जवाब : इस साल रेड-2 और सर्व गुण संपन्न के अलावा भी कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। रेड-2 में अजय देवगन के साथ काम किया है। वे वन टेक एक्टर हैं, उनका स्ट्रॉन्ग स्क्रीन प्रेजेंस है। उनके साथ काम कर के काफी अच्छा लगा। सर्वगुण संपन्न फैमिली ड्रिवन फिल्म है। इसमें एक छोटे शहर की लड़की का किरदार है। बहुत सिंपल और अच्छी स्टोरी है जो सबको पसंद आएगी।

प्रश्न : साउथ इंडस्ट्री में किस एक्टर के साथ काम करना चाहेंगी?

जवाब. मैंने साउथ की अहा कल्याणम फिल्म की है, एक्टर नानी के साथ। फिल्म के लिए तेलुगू और तमिल सीखी। वहां के सभी लोग पूरे कंविक्शन से काम करते हैं। साउथ का सिनेमा लार्जर देन लाइफ सिनेमा है। एक्टर धनुष, महेश बाबू, विजय सेतुपति काफी अच्छे एक्टर हैं जिनके साथ काम करना चाहूंगी। इसके अलावा अल्लू अर्जुन के साथ डांस नंबर करना चाहती हूं, वे बहुत कमाल के डांसर हैं।

प्रश्न : आपकी फिटनेस का क्या राज है?

जवाब : मुझे जिम जाना कोई खास पसंद नहीं है। बल्कि मुझे खाने का बहुत शौक है। मैं एक पंजाबी परिवार से हूं जहां मैं हर रोज रात को कभी बटर चिकन खाया करती थी। आज भी मैं चीट डेज में मैगी, चाइनीज, आइसक्रीम, चॉकलेट्स खाना खूब पसंद करती हूं। लेकिन फिल्मों के लिए और एक्टिव लाइफस्टाइल के लिए फिटनेस जरूरी है। अगर एक सप्ताह जिम नहीं जाऊं तो आलस आने लगता है इसलिए फिटनेस माइंड और बॉडी दोनों के लिए जरूरी है।

प्रश्न : आपको उदयपुर कैसा लगा?

जवाब : मैं उदयपुर पहले भी आती रही हूं। लेकिन तब फैमिली के साथ आती थी। दरअसल, मैं आर्मी बैकग्राउंड से हूं तो मैं कजिन के साथ यहां आती थी। इस बार शूटिंग के सिलसिले में आई हूूं। अभी काम पर हूं तो ज्यादा एक्सप्लोर करने का मौका नहीं मिला लेकिन जितना भी किया ,वो बहुत खूबसूरत है। नेचुरल ब्यूटी और हिस्ट्री सब है।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग