25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संस्थानों के ब्लैक लिस्टेड होने से बंद हुई दोनों अन्नपूर्णा रसोई, अब नवीन आवेदन का इंतजार

जिले में श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के हाल: सस्ता व सुलभ भोजन के लिए तरस रहे ग्रामीण

2 min read
Google source verification

श्यामा प्रसाद मुखर्जी परिसर में बंद पड़ी श्री अन्नपूर्णा रसोई

सलूम्बर. राजस्थान सरकार की ओर से शुरू की गई श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत स्वयंसेवी संस्थान के माध्यम से जिला मुख्यालय सलूम्बर पर संचालित दोनों श्री अन्नपूर्णा रसोई ब्लैक लिस्टेड होने के कारण रसोई बंद है। ऐसे में भूख से पीड़ित आश्रित को जिला मुख्यालय पर सस्ता व शुद्ध भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

नगरवासियों ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से गरीब व जरूरतमंद लोगों को न्यूनतम रुपए में भरपेट भोजन थाली व नाश्ता उपलब्ध कराने को लेकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत सलूम्बर जिला मुख्यालय पर उपखण्ड मुख्यालय कार्यालय श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉम्प्लेक्स व नगर के बीच पुराने नगरपालिका भवन में श्री अन्नपूर्णा रसोई संचालित हो रही थी। लेकिन विगत डेढ़ माह पूर्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉम्प्लेक्स में संचालित रसोई को तथा करीब 18 दिन पूर्व पुराने नगरपालिका भवन में संचालित रसोई को राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशन में दोनों रसोइयों को संचालित करने वाली संस्थान की अलग-अलग समय में अनियमितता को देखते हुए ब्लैक लिस्टेड कर अयोग्य घोषित कर दिया गया। जिससे दोनों श्री अन्नपूर्णा रसोई को बंद है। ऐसे में कई दिनों से बन्द रसोई के कारण जिला मुख्यालय पर रहने वाले अधिकांश निर्धन, जिला अस्पताल में मरीजों के साथ रहने वाले तथा ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मजदूर व जरूरतमंद पात्र आश्रित लोग भोजन के लिए भटक रहे है।

यह श्री अन्नपूर्णा योजना

श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना की थाली में कुल सामग्री का वजन 600 ग्राम तय किया गया है। मात्र 8 रुपए में लाभार्थियों को परोसी जाने वाली थाली में पर्याप्त मात्रा एवं गुणवत्ता के साथ अलग-अलग निर्धारित मेन्यू के अनुसार चपाती, दाल, सब्जी, चावल, मिलेट्स और खिचड़ी के साथ अचार भी शामिल होता है।

नवीन आवेदन हो तो फिर खुले रसोई

उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय की दोनों श्री अन्नपूर्णा रसोई अनियमितता के कारण ब्लैकलिस्टेड होकर बंद हो चुकी है। लेकिन नवीन आवेदन नहीं होने के कारण यह दोनों रसोईया पुनः संचालित नहीं हो पाई। अब अगर नवीन आवेदन होता है तो ये दोनों फिर से संचालित होने की संभावना है।

इनका कहना है

जयपुर स्तर पर दोनों रसोइयों में अनियमिताओं को देखते हुए दोनों रसोई को संचालित करने वाली संस्थान को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया था। नगर निगम उदयपुर के माध्यम जिला कलक्टर के निर्देशन में नवीन संस्थाओं द्वारा आवेदन करने के बाद तय व योग्य संस्थान द्वारा इन दोनों रसोइयों को अलग-अलग व्यवस्था से संचालित किया जाएगा। लेकिन अभी तक सूचना के अनुसार किसी भी संस्थान ने नवीन आवेदन नहीं किया है।

-गणपत लाल खटीक, आयुक्त, नगर परिषद, सलूम्बर

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग