25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में 20 साल से अटका बीपीएल सर्वे, सरकार की नजर में दर्ज साढे़ 22 लाख बीपीएल

2002 में हुआ था बीपीएल परिवारों का सर्वे केवल नाम सूची में दर्ज हाेते है, लेकिन स्पष्ट आंकडा अभी नहीं आ रहा सामने - उदयपुर में 243667 बीपीएल

2 min read
Google source verification
Poor Sowing of Crops:   धान, दलहनी और तिलहनी फसलों की बुवाई कमजोर

Poor Sowing of Crops: धान, दलहनी और तिलहनी फसलों की बुवाई कमजोर

राजस्थान में बीस साल से बीपीएल परिवारों का सर्वे नहीं हुआ है, जबकि सरकार की नजर में वर्तमान में साढे़ 22 लाख बीपीएल हैं। अर्से से यही आंकड़ा चल रहा है, हकीकत में भले ही लाखों की संख्या में बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे ) लोग बढ़ गए हो, लेकिन सरकारी किताब में ना तो इनकी संख्या बढ़ी है, और ना ही कोई बदलाव आया है, इसका कारण साफ है कि बीपीएल सर्वे 2002 के बाद हुआ ही नहीं है। खास बात ये है कि सरकार बीपीएल परिवारों के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है, ऐसे में हर कोई इस सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए आगे आ जाता है। ऐसे में बगैर सर्वे के ये साफ नहीं है कि प्रदेश में अभी कितने बीपीएल हैं।

------

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने करवाया था सर्वे

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर प्रदेश में वर्ष 2002 में बीपीएल परिवारों का सर्वे करवाया गया। इसके बाद इस पर सर्वे नहीं किया गया। वर्ष 2002 के बीपीएल सर्वे की सूची को वर्ष 2006 से लागू किया गया। इस सूची में द्विस्तरीय अपील के माध्यम से परिवारों के नाम जोडने, हटाने की प्रक्रिया चलती रहती है।

--------

बीपीएल सूची 2002 (ग्रामीण) में शामिल होने से वंचित रहे परिवारों के लिए भारत सरकार के निर्देशानुसार बीपीएल सेन्सस 2002 की सूची (ग्रामीण) में पात्र परिवारों को शामिल करने के लिए द्विस्तरीय अपील का प्रावधान है। इसके अनुसार प्रथम अपील संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं द्वितीय अपील जिला कलक्टर को की जा सकती है। अपील प्रक्रिया द्वारा ही बीपीएल सूची 2002 में परिवारों को जोडा व हटाया जाता है।

-------

संभागीय मुख्यालयों में जिलों की संख्या

जिला- संख्या

जयपुर- 68312उदयपुर- 243667

अजमेर- 34164बीकानेर- 85450

जोधपुर- 71324भरतपुर- 50724

कोटा- 34967

-------

प्रदेश में वर्तमान में 2247523 लोग बीपीएल हैं। इनमें से अन्य जिलों की बात की जाए तो अलवर में 66629, बांसवाड़ा में 148022, बारा में 57490, बाड़मेर में 132218, भीलवाड़ा 101601, बूंदी 33678, चित्तौड़गढ 612205, चूरू में 69650, दौसा में 52386, धौलपुर में 27133, डूंगरपुर में 142348, गंगानगर में 69478, हनुमानगढ़ में 44573, जैसलमे 25078, जालोर में 79805, झालावाड़ में 57311, झुंझुनं में 15736, करौली में 68398, नागोर में 60403, पाली में 704063, प्रतापगढ़ में 68001, राजसमन्द 62941, स. माधोपुर में 45057, सीकर में 27909, सिरोही 34149, टोंक 37253 बीपीएल है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग