
घरों में दौड़ा करंट
उदयपुर. सिन्दु. पलानाखुर्द गांव की डांगियों की बस्ती स्थित घरों में बुधवार को करंट दौडऩे से विद्युत उपकरण जल गए तथा भैंस व बछड़े की मौत हो गई। दोपहर में बारिश के दौरान फाल्ट आने से घरों के समस्त बिजली के उपकरण व मीटर जल गए Electrical equipment burned। रामलाल पुत्र डूला गायरी के घर में बंधी भैंस व बछड़े की करंट से मौके पर ही मौत हो गई। बालु डांगी, लालुराम गायरी, दिनेश डांगी, देवीलाल, नोजीराम, मांगीलाल व अन्य ग्रामीणों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जले। ग्रामीणों की सूचना पर कमलेन्द्र टांक व सचिव पर्वत सिंह, मोहन सिंह, पटवारी नीतू चित्तौड़ा व घासा थाने का जाप्ता पहुंचा व मौका पर्चा बनाया। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है। सूचना पर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे व लाइन बंंद करवाई। इस संबंध में लाइनमैन गोपालसिंह ने बताया कि कुछ समय पूर्व लगी डीपी वाला पोल बारिश के कारण झुक गया था, जिससे तार आपस में टकराने से करंट घरों की लाइन में चला गया होगा। करीब पांच दिन पहले ही बारिश होने से डीपी के पास गड्ढा होने व झुकने की घटना से अधिकारियों को अवगत करवा दिया था।
Updated on:
27 Jun 2019 12:39 pm
Published on:
27 Jun 2019 02:01 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
