11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rudraprayag Accident: बद्रीनाथ के लिए निकले, नदी में समा गई बस, परिचित-रिश्तेदार चिंतित, देर रात पहुंचे रुद्रप्रयाग

Alaknanda River Accident: यात्रियों के रिश्तेदार कुंदन सोनी ने बताया कि उदयपुर, गोगुन्दा निवासी परिवार और उनके रिश्तेदार 10 दिन पहले चारधाम की यात्रा के लिए निकले थे।

2 min read
Google source verification
Alaknanda River Accident news

बचाव और राहत कार्य चलाती टीम। फोटो- पत्रिका

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में उदयपुर के यात्रियों के साथ हुई घटना के बाद तमाम परिचित, रिश्तेदारों में चिंता है। घटना की सूचना के बाद परिजन गुरुवार दोपहर में ही रुद्रप्रयाग जाने के लिए रवाना हो गए थे। इधर, उदयपुर निवासी यात्रियों के घर परिचितों की आवाजाही शुरू हो गई। सभी ने हादसे को लेकर गहरी चिंता जताई।

उदयपुर के एडवोकेट संजय सोनी, सुशीला सोनी, चेतना सोनी भी यात्रा में शामिल थे, जो हादसे के बाद लापता हैं। भट्टजी की बाड़ी स्थित उनके निवासी पर अधिवक्ताओं के साथ ही परिचित पहुंचे और परिवार से घटना के बाद का हाल जाना। बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रभान सिंह, पूर्व अध्यक्ष मनीष शर्मा, सचिव अभिषेक कोठारी, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र मेहता, जीतेन्द्र जैन, करण वाधवा अधिवक्ता संजय सोनी के घर पहुंचे।

उन्होंने परिजनों का हाल जाना और घायलों के बारे में पूछताछ की। आपको बता दें कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बस बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे में 3 की मौत हो गई है, 9 लोग लापता हैं, जबकि 8 जनों को रेस्क्यू कर लिया गया है।

हादसे में गोगुंदा का परिवार और रिश्तेदार

यात्रा पर जाने वालों में गोगुंदा का परिवार और उनके रिश्तेदार शामिल हैं। गोगुन्दा मूल के सूरत निवासी ज्वेलर ललित सोनी की ओर से यात्रा पर जाना तय किया गया था। बताया कि इन दिनों गर्मी की छुट्टियों के चलते वे गोगुन्दा आए हुए थे और यात्रा का मानस बना तो रिश्तेदारों को साथ ले लिया। यात्रा में ललित सोनी की पत्नी, चार बच्चे, उनकी बहनें, दामाद और परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे।

रिश्तेदार बोले- चारधाम यात्रा पर थे

यात्रियों के रिश्तेदार कुंदन सोनी ने बताया कि उदयपुर, गोगुन्दा निवासी परिवार और उनके रिश्तेदार 10 दिन पहले चारधाम की यात्रा के लिए निकले थे। उदयपुर से एडवोकेट संजय सोनी, पत्नी चेतना, मां, बहन भावना, हेमलता, ललित सोनी और परिवार के अन्य सदस्य यात्रा में शामिल थे। केदारनाथ की यात्रा पूरी करने के बाद बद्रीनाथ के लिए जा रहे थे। घायलों से बात हुई तो उन्होंने घटना की जानकारी दी। सूचना पर उदयपुर से परिवार के सदस्य रुद्र प्रयाग गए हैं।

यह वीडियो भी देखें

रात तक जुटी रही रेस्क्यू टीमें

हादसे के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। जिला आपदा प्रबंधन की टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जल पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। रेस्क्यू में उन लोगों को बचा लिया गया, जो बस से बाहर गिर गए थे। घटना को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्करसिंह धामी ने घटना पर दुख जताया। इधर, देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने उत्तराखंड के सीएम धामी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से बात की। घायलों के लिए हर संभव सहयोग की बात की।

यह भी पढ़ें- भैंस सहित मिट्टी भरे कुएं में धंसा किसान, बचाने गए दो लोग हुए बेहोश