9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan: भैंस सहित मिट्टी भरे कुएं में धंसा किसान, बचाने गए दो लोग हुए बेहोश

राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में आज बड़ी दुर्घटना हुई, जिसमें एक किसान और भैंस मिट्टी भरे कुएं में धंस गए। जहरीली गैस की वजह से बचाने गए दो लोग भी बेहोश हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Swaimadhopur

जेसेबी की मदद से भैंस को निकालते बचावकर्मी (फोटो-पत्रिका)

सवाईमाधोपुर। बामनवास उपखंड क्षेत्र में अमावरा ग्राम पंचायत की बेडा ढाणी में गुरुवार दोपहर एक किसान मिट्टी भरे कुएं में भैंस सहित जा धंसा। उसके चिल्लाने पर लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान दो जने उसे निकालने के लिए उतरे तो जहरीली गैस के कारण वे भी बेहोश हो गए।

इस पर ग्रामीण तथा पुलिस ने सभी को जेसीबी की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बचावकर्ता कैलाश व रामराज को तुरंत होश आ गया, जबकि किसान को लालसोट चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां थोड़ी देर बाद उसे भी होश आ गया। भैंस की स्थिति ठीक नहीं है, लोगों का कहना है कि शायद उसकी मौत हो गई है।

5 साल पहले ही पाट दिया गया था कुआं

ग्रामीणों के अनुसार बेड्डा ढाणी निवासी रामप्रसाद मीना भैंस लेकर खेत पर जा रहा था। इस दौरान कुएं के ऊपर से निकलते हुए पहले भैंस और फिर उसके ऊपर वह भी धंस गया। वह 15 फीट ऊपर रह गया। यह कुआं भी उसने पांच साल पहले मिट्टी से भर दिया था। लेकिन गत दिनों हुई बारिश के कारण मिट्टी ढीली हो गई थी। इसकी वजह से अंदाजा नहीं लगा और इतनी बड़ी दुर्घटना हो गई।

इनका कहना है

घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी लोग सुरक्षित हैं। ग्रामीणों और बचाव दल की त्वरित कार्रवाई से यह संभव हो पाया है। -राकेश कुमार शर्मा, थाना अधिकारी, बामनवास।