10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खुद को सेलिब्रिटी बताने खरीदे जा रहे फॉलोअर्स, 500 फॉलोअर्स के 50 और 1 लाख के 8000 रुपए

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने की चल रही दुकानें, कई वेबसाइट्स, साेशल मीडिया ग्रुप्स, एेप्स पैसे लेकर बढ़वाते हैं लाइक्स, फॉलोअर्स, सब्सक्राइबर्स और व्यूज  

2 min read
Google source verification
lkes.jpg

मधुलिका सिंह/उदयपुर . सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स, लाइक्स, व्यूज और सबस्क्राइबर्स बढ़ाने का खेल चल रहा है। ऐसी कई वेबसाइट्स और ग्रुप्स हैं, जो इसका बकायदा बिजनेस कर रहे हैं। इसे लेकर कोई नियम कायदे नहीं होने से ये धंधा फल फूल रहा है।दरअसल, आज इस डिजिटल दुनिया में लोग खुद को किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं समझ रहे। हर व्यक्ति ये चाहता है कि उसके फॉलोअर्स हजारों, लाखों में हों और पेज व अकाउंट पर लाइक्स की भरमार हो। ऐसे में वे पेड फॉलोअर्स खरीद रहे हैं। फॉलोअर्स बढ़ाने का ये बिजनेस लोगों को झांसे में लेकर लूट रहा है।

50 रुपए से लेकर 25-30 हजार रुपए तक दे रहे

साइबर एक्सपटर्स के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की लोकप्रियता और यूजर्स के एक्टिव होने की दर में पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। लोग पैसे देकर फॉलोअर्स खरीद रहे हैं ताकि वे फॉलोअर्स और लाइक्स की दौड़ में सबसे आगे रहें। इसके लिए कई वेबसाइट्स हैं तो कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर ऐसे पेजेज, अकाउंट्स और ग्रुप्स बने हुए हैं जो लाइक्स, फॉलोअर्स बढ़ाने का दावा करते हैं। अगर 500 फॉलोअर्स बढ़ाने हैं तो 50 रुपए और अगर 1 लाख चाहिए तो 8000 रुपए देने होंगे। हर जगह अपनी-अपनी कीमतें हैं। लेकिन, ये बात बाद में सामने आती है कि फॉलोअर्स कुछ समय में ही फिर से कम हो जाते हैं। बाद में टॉपअप कराने पर दोबारा बढ़ा दिए जाते हैं। यानी कुछ समय के लिए ही आपके फॉलोअर्स बढ़ते हैं और समय सीमा खत्म होने के बाद वापस आपको पैसे चुकाने होते हैं। कई बार मीडिया प्लेटफॉर्म्स बॉट और घोस्ट यूजर्स को हटाने के लिए जांच करते हैं, इसमें यदि फेक फॉलोअर्स मिलते हैं तो वो अकाउंट पर रोक लगा देेते हैं।

पत्रिका ने यूं की पड़ताल

रिपोर्टर ने टेलीग्राम चैनल पर बने एक बाय इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ग्रुप जॉइन कर के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फॉलोअर्स बढ़ाने को लेकर चैट की, जिसके जवाब में कितने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, उस हिसाब से रेट चार्ट बताया गया। खुद को सही बताने के लिए उन्होंने ग्रुप्स पर कई लोगों के अनुभव और फॉलोअर्स बढ़ने के स्क्रीन शॉट्स शेयर कर रखे थे और सही तरीके से लाइक्स और फॉलोअर बढ़ाने की बात भी कही। रिपोर्टर ने शुरुआत में केवल 50 रुपए देकर 500 फॉलोअर बढ़ाने की बात कही तो वे मान गए और एक लिंक पर जाकर पैसे भरने के लिए कहा। हालांकि रिपोर्टर ने ऐसा नहीं किया।

इतने फॉलोअर्स के लिए इतने चुकाओ -

500 फॉलोअर्स - 50 रुपए

1 हजार फॉलोअर्स - 84 रुपए

10 हजार फॉलोअर्स - 800 रुपए

50 हजार फॉलोअर्स - 4000 रुपए

1 लाख फॉलोअर्स - 8000 रुपए

रील व्यू और लाइक्स

1 लाख व्यू - 3000 रुपए

1 लाख लाइक्स - 3000 रुपए

सब्सक्राइबर्स

100 सब्सक्राइबर्स - 350 रुपए

500 सब्सक्राइबर्स - 1900 रुपए

1000 सब्सक्राइबर्स - 3600 रुपए

10000 सब्सक्राइबर्स - 28000 रुपए

व्यूज

1000 व्यूज - 200 रुपए

5000 व्यूज - 900 रुपए

10000 व्यूज - 1800 रुपए

1 लाख व्यूज - 15500 रुपए( विभिन्न वेबसाइट्स व ग्रुप्स के अनुसार )

एक्सपर्ट का कहना ...

आजकल कई सारी वेबसाइट और एेप्स हैं। जिससे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फॉलोअर्स खरीद के बढ़ा सकते हैं, जो नहीं करना चाहिए। इससे आप फिशिंग के शिकार हो सकते हो और साथ में मेल के जरिये या एेप के जरिए आप के मोबाइल में वायरस भी आ सकता है। इसके अलावा आपका डाटा लीक होने का खतरा रहता है। कई बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा की जांच में अगर फॉलोअर्स फेक निकलते हैं तो अकाउंट सस्पेंड तक कर दिया जाता है।

- मानस त्रिवेदी, साइबर एक्सपर्ट


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग