19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर : वार्ड 46 में उपचुनाव के ल‍िए भाजपा व कांग्रेस ने झोंकी ताकत

दस वोट से हार-जीत वाले वार्ड में सक्रियता

2 min read
Google source verification
udaipur nagarnigam

उदयपुर : वार्ड 46 में उपचुनाव के ल‍िए भाजपा व कांग्रेस ने झोंकी ताकत

मुकेश ह‍िंंगड़/ उदयपुर . नगर निगम के वार्ड 46 में पूर्व में दस वोट से हारी कांग्रेस ने 12 जून को होने वाले पार्षद पद के उपचुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है, वहीं भाजपा भी इस वार्ड पर अपना कब्जा कायम रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
वार्ड 46 में भाजपा पार्षद गरिमा पठान के निधन के कारण उपचुनाव में 12 जून को मतदान होगा। इस चुनाव को जीत के लिए भाजपा-कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा रखी है। भाजपा इस वार्ड में जीत दर्ज कर यह बताना चाहती है कि भाजपा व विकास का क्रेज है तो कांग्रेस जीतकर यह बताना चाहती है कि भाजपा से जनता में कितना गुस्सा है। चुनाव में कांग्रेस की ओर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. गिरिजा व्यास, पूर्व सांसद रघवुीर सिंह मीणा, शहर अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, कांग्रेस नेता दिनेश श्रीमाली, पंकज शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष फतहसिंह राठौड़ ने प्रचार की कमान संभाल रखी है। दूसरी ओर भाजपा की ओर से गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, शहर अध्यक्ष दिनेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष अतुल चंडालिया सहित कई पार्षद व पदाधिकारी लगे हुए हैं। दोनों दलों ने नामांकन दाखिल होने के दिन से पूरी ताकत इस चुनाव को लेकर लगा रखी है।

READ MORE : उदयपुर में तमंचों का ‘शोर’ और बेअसर रहा खाकी का ‘जोर’, अब तक सात व्यवसायियों को मिल चुकी फिरौती की धमकियां


दोनों दलों ने निकाली रैली
भाजपा प्रत्याशी हसीना बानो के पक्ष में ईलाजी का नीम, महावतवाड़ी, जाटवाड़ी क्षेत्र में महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, उप महापौर लोकेश द्विवेदी, पार्षद हंसा माली, पूर्व पार्षद दिनेश गुप्ता आदि ने प्रचार कर विकास के नाम पर वोट मांगे। पार्षद हरीश चावला, कमलेश जावरिया, इरशाद चैनवाला आदि ने भी जनसम्पर्क किया। कांग्रेस प्रत्याशी शाहीन निशा के पक्ष में रविवार को हाथीपोल स्थित चुनाव कार्यालय से रैली निकाली जो जाटवाड़ी, कल्लेसात, महावतवाड़ी, पुरोहितजी की हवेली, सिलावटवाड़ी, फिरोजजी की हवेली, नीम का चौक, हरबेनजी का खुर्रा, ऊपर की मस्जिद से होते हुए पुन: चुनाव कार्यालय पहुंची।
प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि रैली में पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, सुरेश श्रीमाली, शराफत खान, मोहम्मद अयूब, कौशल नागदा, दिनेश दवे आदि शामिल थे।


पहले दस वोटों का ही अंतर रहा
पूर्व में इस वार्ड के चुनाव में भाजपा की गरिमा पठान को 1296 तथा कांग्रेस की रेशमा बानो को 1286 मत मिले थे। एक अन्य प्रत्याशी जुबैदा को 284 तथा नोटा को 39 मत मिले थे।