
बेटमा ,माचल , मानपुर के जंगलो में जंगली जानवरो के लिए पिने का पानी नहीं हे -वनविभाग के कर्मचारियों की हड़ताल के कारन अस्थाई पानी की तलाई भी सुखी - भटक रहे हे जानवर
मुकेश हिंगड़/उदयपुर. आखिर मंगलवार की सुबह 10 बजे से जंगलों और सेंचुरी में वन्यजीवों की गणना शुरू कर ली गई, सुबह-सुबह वटरहोल पर प्यास बुझाने कम ही वन्यजीव आए और बड़ी प्रजाति का कोई वन्यजीव नहीं दिखा।
गणना बुधवार की सुबह 10 बजे तक चलेगी। उदयपुर के वन्यजीवों मंडलों ने कहीं मचान बनाए गए है तो प्रादेशिक मंडलों ने चिन्हित किए वाटरहोल पर पानी भरा गया। गणना को लेकर 29 व 30 मई को पर्यटकों का सज्जनगढ़ अभयारण्य में प्रवेश बंद रहेगा। उदयपुर में वन्यजीव मंडल में सज्जनगढ़ अभयारण्य, जयसमंद, फुलवारी की नाल, जंवाई बांध, बाघदड़ा नेचर पार्क में गणना होगी।
सज्जनगढ़ अभयारण्य में पूरी गणना कैमरे ट्रेप से ही हो रही है और वहां पर आठ कैमरे ट्रेप लगाए गए है।
यहां इतने वाटरहोल
क्षेत्र ..... वाटरहोल
उदयपुर दक्षिण ..... 103
उदयपुर उत्तर ..... 84
फुलवारी की नाल ..... 22
जयसमंद ..... 10
सज्जनगढ़ ..... 08
बाघदड़ा ..... 01
जंवाई बांध ..... 14
सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण में गणना आज से
धरियावद. सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण में मंगलवार को वाटर हॉल पद्धति से वन्यजीवों की गणना कार्य प्रारंभ होगा। इस बार वन्यजीव अभ्यारण के 17 वॉटर हॉल पर गणना होगी।
उपवन सरक्षंक सविता दाहिया ने बताया कि पूर्णिमा पर वन्यजीव गणना से वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास को देखने एवं जीवों की गतिविधियों का बारीकी से अध्ययन करने में आसानी रहेगी। इधर, वन्यजीव गणना को लेकर जाखम रेन्ज अधिकारी मनोजकुमार औदिच्य ने कर्मिकों की तैयारी बैठक लेते हुए निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन क र ने की बा त क हीं।
Updated on:
29 May 2018 12:17 pm
Published on:
29 May 2018 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
