30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरी गर्मी में उदयपुर के जंगलों और सेंचुरी में गिन रहे वन्यजीव, लगे हैं इतने कैमरे ट्रेप

वन्यजीवों की गणना शुरू कर ली गई, सुबह-सुबह वटरहोल पर प्यास बुझाने कम ही वन्यजीव आए और बड़ी प्रजाति का कोई वन्यजीव नही दिखा।

2 min read
Google source verification
WILD LIFE

बेटमा ,माचल , मानपुर के जंगलो में जंगली जानवरो के लिए पिने का पानी नहीं हे -वनविभाग के कर्मचारियों की हड़ताल के कारन अस्थाई पानी की तलाई भी सुखी - भटक रहे हे जानवर

मुकेश हिंगड़/उदयपुर. आखिर मंगलवार की सुबह 10 बजे से जंगलों और सेंचुरी में वन्यजीवों की गणना शुरू कर ली गई, सुबह-सुबह वटरहोल पर प्यास बुझाने कम ही वन्यजीव आए और बड़ी प्रजाति का कोई वन्यजीव नहीं दिखा।

गणना बुधवार की सुबह 10 बजे तक चलेगी। उदयपुर के वन्यजीवों मंडलों ने कहीं मचान बनाए गए है तो प्रादेशिक मंडलों ने चिन्हित किए वाटरहोल पर पानी भरा गया। गणना को लेकर 29 व 30 मई को पर्यटकों का सज्जनगढ़ अभयारण्य में प्रवेश बंद रहेगा। उदयपुर में वन्यजीव मंडल में सज्जनगढ़ अभयारण्य, जयसमंद, फुलवारी की नाल, जंवाई बांध, बाघदड़ा नेचर पार्क में गणना होगी।

READ MORE: उदयपुर में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, मिनी ट्रक पलटी, अंधेरा और जंगल होने से जिन्दगी बचाने की गुहार तक नहीं लगा पाएं लोग

सज्जनगढ़ अभयारण्य में पूरी गणना कैमरे ट्रेप से ही हो रही है और वहां पर आठ कैमरे ट्रेप लगाए गए है।

यहां इतने वाटरहोल

क्षेत्र ..... वाटरहोल

उदयपुर दक्षिण ..... 103

उदयपुर उत्तर ..... 84

READ MORE: PIE SUMMER CAMP 2018: अंतिम चरण में इन कोर्सेज की होगी शुरूआत, ग्रांड फिनाले की तैयारियां शुरू, प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

फुलवारी की नाल ..... 22

जयसमंद ..... 10

सज्जनगढ़ ..... 08

बाघदड़ा ..... 01

जंवाई बांध ..... 14

सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण में गणना आज से
धरियावद. सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण में मंगलवार को वाटर हॉल पद्धति से वन्यजीवों की गणना कार्य प्रारंभ होगा। इस बार वन्यजीव अभ्यारण के 17 वॉटर हॉल पर गणना होगी।

READ MORE: उदयपुर में नवविवाहिता की मौत के बाद मचे बवाल के बाद दोनों पक्षों ने दर्ज करवाए मामले, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम

उपवन सरक्षंक सविता दाहिया ने बताया कि पूर्णिमा पर वन्यजीव गणना से वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास को देखने एवं जीवों की गतिविधियों का बारीकी से अध्ययन करने में आसानी रहेगी। इधर, वन्यजीव गणना को लेकर जाखम रेन्ज अधिकारी मनोजकुमार औदिच्य ने कर्मिकों की तैयारी बैठक लेते हुए निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन क र ने की बा त क हीं।