
army demo pic
उदयपुर। भारत सेना ने रोजगार के क्षेत्र में नए दिशा निर्देशों के साथ विभिन्न जिलों में भर्ती प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य भारतीय नागरिकों को उनके क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों के प्रति जागरूक करना है ताकि वे अपनी योग्यता और कौशल के आधार पर उन अवसरों का उपयोग कर सकें।
जागरूकता अभियान के अंतर्गत भर्ती दफ्तर कोटा के निदेशक उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और चित्तौडगढ़ जिलों के दौरे की शुरूआत 31 अगस्त से करेंगे। इसमें 31 अगस्त को आईटीआई कपासन, 01 सितम्बर को आईटीआई डूंगरपुर, आसपुर एवं सागवाड़ा, दो सितम्बर को आईटीआई बांसवाड़ा एवं बागीदौरा, चार सितम्बर को आईटीआई प्रतापगढ़, अरनोद एवं धरियावाद, पांच सितम्बर को एनसीसी कैंप, आईटीआई उदयपुर, मावली और छह सितम्बर को सैनिक स्कूल चित्तौडगढ़ एवं आईटीआई चित्तोडगढ़ में जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी को सेना भर्ती से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ सेना/सैन्य/अर्धसैनिक बलों में भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का सुनहरा मौका है। भारतीय सेना का हिस्सा मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (Military Engineering Services) (एमईएस) (MES) कुल 41,822 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट के जरिए शुरू की जाएगी। 12वीं/स्नातक उत्तीर्ण और भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत एक आकर्षक करियर की तलाश कर रहे उम्मीदवार 41,822 पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिसके लिए अधिसूचना जल्द ही एमईएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने की संभावना है।
Published on:
27 Aug 2023 02:23 pm

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
