18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका की मुहिम लाई रंग, पिछोला में उतरी इको फ्रेंडली बोट

पत्रिका की मुहिम लाई रंग, पिछोला में उतरी इको फ्रेंडली बोट

2 min read
Google source verification
img20230302102947.jpg

मोहम्मद इलियास/उदयपुर

पिछोला झील में अवैध जेटियों व डीजल-पेट्रोल की बोट संचालन को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से पिछले तीन वर्षो से चलाई गई लम्बी मुहिम रंग लाई है। पत्रिका के अभियान के बाद एक पांच सितारा होटल ने इको फे्रंडली दो इलेक्ट्रिक बैट्री बोट को गुरुवार को झील में उतार दिया। इस होटल की चार बोट और तैयार खड़ी है। 18 सीटर इन बोट का गुरुवार को संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने इस दौरान बोट में पूरी झील का भी भ्रमण किया। सम्भागीय आयुक्त और कलक्टर ने इलेक्ट्रिक बोट संचालन की इस पहल की सराहना की। इस दौरान आरटीओ आर.एल. बामनिया, डीटीओ डॉ.कल्पना शर्मा व होटल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

पिछोला झील में अभी पेट्रोल संचालित 64 नावें चल रही है, ये सभी बाहर निकलेगी, तभी झील का पानी स्वच्छ हो पाएगा। झील में पेट्रोल संचालित अंतिम नाव बाहर नहीं निकलेगी, तब तक पत्रिका का अभियान जारी रहेगा।

--

राजस्थान पत्रिका ने चलाई थी सिलसिलेवार खबरें

जेटियों व डीजल-पेट्रोल की बोट में अवैध गतिविधियां तथा झील में नाव माफियाओं के कब्जे को लेकर राजस्थान पत्रिका ने सिलसिलेवार खबरें प्रकाशित की थी। खबरें प्रकाशित होने के बाद नगर निगम व आरटीओ ने कई नामचीन होटलों की बोट व जेटियों को सीज किया। वहीं नगर निगम ने भी सडक़ मार्ग उपलब्ध होने वाली कई बोट के अप्रेल माह में अनुबंध रद्द कर दिए थे। पत्रिका की खबरों के बाद हाइकोर्ट ने भी मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए पिछोला व फतहसागर में संचालित समस्त बोट को छह माह में बैट्री या सोलर से संचालित करने के आदेश दिए थे। अब धीरे-धीरे बोट को इको फ्रेंडली किया जा रहा है।

--

कोच्ची में हो रहा बोट का निर्माण

होटल प्रबंधन के अनुसार कोच्ची में बैट्री संचालित छह बोट का निर्माण करवाया है। इनमें से दो को झील में उतार दिया। चार बोट अभी तैयार खड़ी है। करीब 6 करोड़ की लागत से बनने वाली सभी 18 सीटर बोट आरटीओ एप्रूव्ड है। सभी में कंपनी फिटेड बैट्रियां लगी है। पूर्व में संचालित पेट्रोल-डीजल बोट की डिजाइन की तरह ही इनको भी राजस्थानी लुक दिया गया है। बिना धुएं, बिना आवाज से चलने वाली इन बोट के लिए झील में अलग-अलग जगह पर चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगें। एक बार चार्ज होने पर बोट 4 से 5 चक्कर काट सकेगी।

---