
पहले युवती से किया दुष्कर्म और फिर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, उदयपुुुर में सनसनीखेज मामला हुआ उजागर
उदयपुर . युवती से दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। युवती ने इस संबंध में गुजरात के एक गार्ड के विरुद्ध सूरजपोल थाने में मामला दर्ज करवाया।
पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि वह मजदूरी के लिए प्रतापनगर चौराहे पर आती-जाती थी। उसी दौरान उसकी वहां एक निजी हॉस्पिटल में तैनात गार्ड राजकोट (गुजरात) निवासी मयूर व्यास से जान-पहचान हो गई। वह उसे बहला-फुसला कर सूरजपोल ले आया, जहां पर एक होटल में उससे दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाया। बाद में आरोपित ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। आरोपित के ब्लेकमैल करने पर उसने परिजनों को बताया। परिजनों ने सूरजपोल थाना पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी।
बाइक छोड़ भाग चोर
जयसमंद. चौकी अन्तर्गत श्यामपुरा ग्राम पंचायत के बुटवास व जाम्बुड़ा गांव में दिनदहाड़े बाइक पर सवार होकर आए चोरों ने घर के बाहर बंधे बकरों को लेकर भागने का प्रयास किया। घर मालिक के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया। जिस पर चोर बाइक छोड़ भाग निकला। सूचना पर जयसमंद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बाइक को जब्त किया तथा चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया। वार्ड पंच शंकरलाल मीणा ने बताया कि जगन्नाथ के मकान से बाइक सवार बकरे लेकर भाग रहे थे।
कुएंं में गिर एक की मौत
भीण्डर. भीण्डर थानान्र्तगत वरनोदा गांव में एक व्यक्ति की कुएंं में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा करके शव परिजनों को सौंपा। थानाधिकारी रणजीतसिंह चौहान ने बताया कि वरनोदा निवासी कालूलाल पुत्र माना मीणा (50) बुधवार सुबह घर से निकला। शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की, लेकिन नहीं मिला। गुरुवार सुबह थाने में सूचना दी। कुएं में गिरने की आशंका होने पर ग्रामीणों ने तलाश की तो कालूलाल का शव मिला। जिसको निकाल करके भीण्डर चिकित्सालय लेकर पहुंचे। यहां पर मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया।
Published on:
25 May 2018 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
