22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में रिश्वत लेती गिरफ्तार हुई महिला पटवारी ने कहा ‘सिर्फ मैं अकेली नहीं और भी हैं इस रिश्वत के हिस्सेदार…

उदयपुर. पटवारी 2015 में विधवा कोटे से पटवारी पद पर चयनित हुई थी तथा पटवारी हल्का बेदला में उसकी यह पहली फील्ड पोस्टिंग है।

2 min read
Google source verification
उदयपुर.

उदयपुर में रिश्वत लेती गिरफ्तार हुई महिला पटवारी ने कहा 'सिर्फ मैं अकेली नहीं और भी हैं इस रिश्वत के हिस्सेदार…

उदयपुर . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने गुरुवार को बेदला की महिला पटवारी को 22 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसने यह राशि जमीन के नामांतरण खोलने के एवज में ली थी। ब्यूरो के एएसपी सुरेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि मेहरों को गुड़ा, अम्बेरी निवासी पिंटू पुत्र ताराचंद कलाल ने 17 मई को पटवार मंडल बेदला की पटवारी जाशमा, कपासन निवासी दीपिका पुत्री भगवानलाल खटीक के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।

प्रार्थी नवकार बिल्डर्स कंपनी में सुपरवाइजर है। कंपनी में तीन से चार पाटर्नर है। कंपनी के एक पार्टनर विजय बड़ाला ने कंपनी के नाम पर बेदला में जमीन क्रय की थी। जमीन का बंटवारा संबंधी कार्रवाई करने के लिए 20 दिन पूर्व बेदला पटवारी दीपिका खटीक को संबंधित कागजात दिए थे। 15 मई को वापस मिलने पर पटवारी ने नामांतरण खोलने के लिए 25 हजार का खर्चा पानी मांगा। इस पर परिवादी ने इसकी शिकायत ब्यूरो से की।

READ MORE: उदयपुर में सरपंचों ने सांसद को बीच रास्ते में रोका, इन अधिकारियों की मिलीभगत से उठाया पर्दा

सत्यापन पुष्टि के दौरान पटवारी 22 हजार पर रजामंद हुई तथा दस्तावेज सौंपने के दौरान 10 हजार रुपए और देने की मांग की। ब्यूरो एएसपी के निर्देशन में शाम को एसआई लक्ष्मण डांगी, सुरेश कुमर, नारायणसिंह, नंदकिशोर, मुनीर खां, प्रदीप भंडारी, विनोद कुमार, मगनलाल व बिन्दू मीणा ने पटवारी दीपिका को पटवार मंडल में ही राशि लेते धरदबोचा।

READ MORE: RBSE RESULT: राजस्थान में तीसरा और उदयपुर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली उदयपुर की लविशा ने पत्रिका से साझा किए अपने पढ़ाई के सीक्रेट, देखें वीडियो


पटवारी बोली, रिश्वत में अलग-अलग हिस्सा
पूछताछ में उसने रिश्वत राशि में से 5 हजार रुपए तहसीलदार वीरभद्र सिंह चौहान, 2 हजार रुपए ऑफिस कानूनगो पन्नालाल मेघवाल, 2 हजार रुपए राजस्व निरीक्षक धरमवीर के हिस्से के बताए। ब्यूरो इस संबंध में अलग से जांच में जुटी है। पटवारी 2015 में विधवा कोटे से पटवारी पद पर चयनित हुई थी तथा पटवारी हल्का बेदला में उसकी यह पहली फील्ड पोस्ंिटग है।