26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

सीबीआई दिल्ली की टीम ने मेडिकल कॉलेज में की जांच

टीम ने जब्त किए कई तरह के दस्तावेज

Google source verification

सीबीआइ दिल्ली की टीम ने उमरड़ा स्थित एक मेडिकल कॉलेज परिसर पर कार्रवाई की। टीम ने यहां से अहम दस्तावेज और कंप्यूटर हार्डवेयर की जांच की। यह जांच मेडिकल परीक्षाओं में पेपर लीक को लेकर बताई जा रही है। हालांकि सीबीआइ ने जांच संबंधी किसी तरह का खुलासा नहीं किया है।
यह जांच उमरड़ा स्थित पिम्स के कैंपस पर की गई। सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई जांच शाम 7 बजे तक चली। सीबीआई के अफसर मेडिकल संस्थान के कार्यालय से फाइल और कंप्यूटर हार्डवेयर जब्त कर दिल्ली ले गए।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पिम्स में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने मेडिकल कॉलेज कैंपस में जांच की थी, इसमें पिम्स में एडमिशन को लेकर अनियमितताएं सामने आई थीं। एमसीआइ को जांच के दौरान अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं का भी पता चला था। एमसीआई ने इसकी जानकारी सीबीआइ को दी थी। इसके बाद सीबीआई अधिकारियों ने पीआइएमएस हॉस्पिटल के मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पूछताछ की। जानकारी मिली है कि टीम ने यहां से वर्ष 2016 से 18 सेशन का रिकॉर्ड जब्त किया है।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़