सीबीआइ दिल्ली की टीम ने उमरड़ा स्थित एक मेडिकल कॉलेज परिसर पर कार्रवाई की। टीम ने यहां से अहम दस्तावेज और कंप्यूटर हार्डवेयर की जांच की। यह जांच मेडिकल परीक्षाओं में पेपर लीक को लेकर बताई जा रही है। हालांकि सीबीआइ ने जांच संबंधी किसी तरह का खुलासा नहीं किया है।
यह जांच उमरड़ा स्थित पिम्स के कैंपस पर की गई। सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई जांच शाम 7 बजे तक चली। सीबीआई के अफसर मेडिकल संस्थान के कार्यालय से फाइल और कंप्यूटर हार्डवेयर जब्त कर दिल्ली ले गए।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पिम्स में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने मेडिकल कॉलेज कैंपस में जांच की थी, इसमें पिम्स में एडमिशन को लेकर अनियमितताएं सामने आई थीं। एमसीआइ को जांच के दौरान अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं का भी पता चला था। एमसीआई ने इसकी जानकारी सीबीआइ को दी थी। इसके बाद सीबीआई अधिकारियों ने पीआइएमएस हॉस्पिटल के मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पूछताछ की। जानकारी मिली है कि टीम ने यहां से वर्ष 2016 से 18 सेशन का रिकॉर्ड जब्त किया है।