26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीराम और श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया श्री मद् भागवत कथा

श्रीराम और श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनायाश्री मद् भागवत कथा

less than 1 minute read
Google source verification
श्रीराम और श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया श्री मद् भागवत कथा

श्रीराम और श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया श्री मद् भागवत कथा

उदयपुर. भगवान राम और कृष्ण जैसे व्यक्तित्व के लिए बच्चों को उसी तरह के संस्कार देने होंगे और यह कार्य माताओं को करना होगा। ये उद्गार मोहनलाल व्यास ने रविवार को यहां साहेब वाटिका में श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन रविवार को राम और कृष्ण जन्म प्रसंग के पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे तो श्रीकृष्णलीला पुरुषोत्तम थे। एक ने वनवास में रहकर उत्तर से दक्षिण तक पूरे देश को जोड़ा तो एक ने भागवद गीता के रूप में संसार के सार को समझाया। उन्होंने कहा कि जिस घर में तुलसी है, वह घर स्वर्ग है। डॉ. अलका मूंदड़ा ने बताया कि कथा के चौथे दिन राम व कृष्ण जन्म के प्रसंग के साथ नंदोत्सव मनाया गया। कृष्ण जन्म के प्रसंग के साथ ही पूरा पाण्डाल नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की.. के जयकारों से गूंज उठा। रविवार को कथा में अस्थल आश्रम के महंत रासबिहारी शरण, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया, अनिता कटारिया, पार्षद सोनिका जैन, शिल्पा पामेचा, वात्सल्य सेवा समिति केप्रकाश अग्रवाल, मंदाकिनी धाबाई, लवदेव बागड़ी आदि ने महाआरती में हिस्सा लिया। आयोजन मण्डल की सदस्य सुनीता मूंदड़ा ने अतिथियों का उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग