video : सीइटी परीक्षा 2023 : उदयपुर में पहले दिन दोनों पारियों में 76.5 रही उपस्थिति
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा सेकंडरी स्तर (सीइटी) का आयोजन शनिवार से शुरू हुआ। परीक्षा दो पारियों में हुई । प्रथम पारी का समय सुबह 9 से 12 बजे व द्वितीय पारी का समय 2:30 बजे से 5:30 बजे तक था। दोनों पारियों में मिलाकर 76.5 प्रतिशत उपस्थिति रही। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई। सुबह की पारी में परीक्षार्थियों की सर्दी ने भी परीक्षा ली। कई केंद्रों पर जैकेट व स्वेटर नहीं पहनने के निर्देश के चलते परीक्षार्थियों को गर्म वस्त्र उतार कर परीक्षा देनी पड़ी। कई जगह मौजे भी उतरवा दिए गए। वहीं, दूसरी पारी की परीक्षा में तेज धूप खिली रहने से परीक्षार्थियों को राहत रही।