29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गृृृृहमंत्री के घर में ही बढ़़ रहे अपराध, उदयपुर में मंदिर जाती महिला की खींची चेन

शहर में चोर-उचक्के फिर सक्रिय, उचक्के मंदिर जा रही एक महिला के गले से दो तोला वजनी सोने की चेन खींच ले गए।

2 min read
Google source verification
chain snatching

उदयपुर में मंदिर जाती महिला की खींची चेन

उदयपुर. हिरणमगरी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को बाइक सवार उचक्के मंदिर जा रही एक महिला के गले से दो तोला वजनी सोने की चेन खींच ले गए। छीना झपटी में महिला के गले पर खरोंचें आई तथा वह नीचे गिरते-गिरते बची। वह संभलते हुए चिल्लाई तब आरोपी बाइक पर तेज गति से भाग निकले। वारदात के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को शहर में लगातार हो रही चोरी, लूटपाट पर काफी खरी-खोटी सुनाई।

पूजानगर सेक्टर-4 निवासी मंजू (50) पत्नी रमेश कुमार कंठालिया रात करीब आठ बजे घर से पैदल ही जैन मंदिर जा रही थी। गली के मोड़ पर ही बाइक पर सामने से दो उचक्के आए। उनमें से पीछे बैठे युवक ने मंजू के गले पर झपट्टा मारते हुए दो तोला वजनी चेन खींच ली। वारदात के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने महिला को पास ही रहने वाले उसके दामाद विपुल कुमार जैन के घर पहुंचाया। दामाद की पुलिस को सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला ने बताया कि उचक्के काली कलर की पल्सर बाइक पर सवार थे। उनकी कम करीब 20-25 वर्ष थी।

READ MORE : अपने ही चचेरे भाइयों से हो गई इस मामले पर अनबन..बात इतनी बढ़ी क‍ि भाइयों ने बेदर्दी से कर दी भाई की हत्‍या


एक सप्ताह में ये हुई वारदातें

- आरसीए रोड पर गत बुधवार की रात को लुटेरों ने आबकारी अधिकारी की लूटपाट करते हुए हत्या कर दी।
- अम्बामाता क्षेत्र में एक ही रात में चोर दो सूने मकानों से लाखों के जेवर व नकदी ले गए।

- सुखेर के आशीर्वाद नगर में चार दिन में तीन से चार मकानों चोर जेवर चुरा ले गए।
- अम्बामाता क्षेत्र में पांच दिन पहले सुखाडिय़ा सर्कल क्षेत्र में कुछ केबिनों में चोरी हो गई।

- हाथीपोल क्षेत्र में बुधवार रात को पान विक्रेता को नकदी व सामान का बैग छीन ले गए।
- हिरणमगरी क्षेत्र में गुरुवार रात को महिला के गले से चेन खींच ली।