25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शतरंज के खेल में बच्चे दे रहे बड़ों को मात

चेस इन लेकसिटी विंटर कप फीडे रेटिंग टूर्नामेंट

less than 1 minute read
Google source verification
शतरंज के खेल में बच्चे दे रहे बड़ों को मात

शतरंज के खेल में बच्चे दे रहे बड़ों को मात

उदयपुर . ऑर्बिट रिसॉर्ट में चल रहे चेस इन लेकसिटी विंटर कप फीडे रेटिंग टूर्नामेंट के दूसरे दिन गुरुवार को सभी स्तर के मैच हुए। तीन दिवसीय टूर्नामेंट के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग खिलाडिय़ों में भी उतार-चढ़ाव रहा। नन्हें शातिरों ने बुजुर्गों को भी मात दी। चेस इन लेकसिटी, बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपूताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ की मेजबानी में हो रहे टूर्नामेंट में कुल 11 लाख नकद पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा।
चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, मुख्य संरक्षक पार्षद देवेन्द्र साहू ने बताया कि फीडे रेटेड खिलाडिय़ों के साथ अनरेटेड खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। विकास साहू ने बताया कि प्रखर गुप्ता ने कार्तिक एरिज, शैलेश आर ने राहुल तोमर, सत्यम प्रकाश ने प्रसांता मंडल, गोपीनाथ पी ने हर्ष गाडगे, संजीब माली ने दिव्य पाण्डे, बाला गणेशन ने उदयपुर के आयुष लोढ़ा को, दक्षिता कुमावत ने अनिरुद्ध खण्डेलवाल, सूरज साहू ने प्रिंस चिराग गांधी को हराया।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग