
शतरंज के खेल में बच्चे दे रहे बड़ों को मात
उदयपुर . ऑर्बिट रिसॉर्ट में चल रहे चेस इन लेकसिटी विंटर कप फीडे रेटिंग टूर्नामेंट के दूसरे दिन गुरुवार को सभी स्तर के मैच हुए। तीन दिवसीय टूर्नामेंट के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग खिलाडिय़ों में भी उतार-चढ़ाव रहा। नन्हें शातिरों ने बुजुर्गों को भी मात दी। चेस इन लेकसिटी, बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपूताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ की मेजबानी में हो रहे टूर्नामेंट में कुल 11 लाख नकद पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा।
चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, मुख्य संरक्षक पार्षद देवेन्द्र साहू ने बताया कि फीडे रेटेड खिलाडिय़ों के साथ अनरेटेड खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। विकास साहू ने बताया कि प्रखर गुप्ता ने कार्तिक एरिज, शैलेश आर ने राहुल तोमर, सत्यम प्रकाश ने प्रसांता मंडल, गोपीनाथ पी ने हर्ष गाडगे, संजीब माली ने दिव्य पाण्डे, बाला गणेशन ने उदयपुर के आयुष लोढ़ा को, दक्षिता कुमावत ने अनिरुद्ध खण्डेलवाल, सूरज साहू ने प्रिंस चिराग गांधी को हराया।
Published on:
20 Dec 2019 02:15 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
