12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रिहायशी भवन में बना केमिकल गोदाम धधका

ऊपरी मंजिल से सात किराएदारों को सुरक्षित निकाला

2 min read
Google source verification
रिहायशी भवन में बना केमिकल गोदाम धधका

रिहायशी भवन में बना केमिकल गोदाम धधका

उदयपुर शहर के भुवाणा क्षेत्र में जोधा बावजी ग्राउंड के पास िस्थत मानस भवन में शुक्रवार रात केमिकल गोदाम में आग लग गई। तीन मंजिला रिहायशी भवन में भूतल पर केमिकल गोदाम था, जबकि ऊपरी दो मंजिलों पर किराएदार रहते हैं। शाम करीब सवा सात बजे केमिकल गोदाम में आग की लपटें उठती दिखाई दी तो लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

देखते ही देखते शहर के सभी फायर स्टेशनों से सायरन बजाते दमकल वाहन भुवाणा की ओर दौड़ते दिखाई दिए। रात करीब आठ बजे जब तक दमकल मौके पर पहुंची आग विकराल रूप ले चुकी थी। सूचना पर सुखेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सबसे पहले भवन के ऊपरी तल पर रहने वाले परिवारों को सुरक्षित नीचे उतारा। इधर, तब तक अग्निशमन बेड़े ने अपना काम शुरू कर दिया। आग इतनी फैल चुकी थी कि एक के बाद एक दमकल खाली होती गई और पानी लेने के लिए वापस दौड़ती नजर आई। केमिकल में आग लगने से अग्निशमन कर्मियों को फोम का उपयोग करना पड़ा, तब जाकर करीब एक घंटे में िस्थति नियंत्रण में आई। इधर, आस-पास के टैंकर सप्ताई करने वाले भी अपने टैंकर लेकर आग बुझाने में सहयोग करने पहुंच गए। अग्निशमन अधिकारी शिवराम मीणा के अनुसार शहर के सुंदरवास, सुखेर, अशोक नगर और मीरा कला मन्दिर फायर स्टेशन की दमकलें मौके पर पहुंची।

टीम ने किया सराहनीय काम

पूरे घटनाक्रम में अग्निशमन विभाग, पुलिस और होमगार्ड आदि ने शानदार टीम वर्क किया। शुरुआत में आग की लपटों को देखते हुए ऐसा लग रहा था, जैसे जान माल का काफी नुकसान हो सकता है। लेकिन जहां अग्निशमन कर्मियों ने सामूहिक रूप से बेहतरीन प्रयास कर महज एक घंटे में आग पर काबू पा लिया तो वहीं पुलिस ने भवन में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित निकाला। वहीं बाहर लगी लोगों की भीड़ को भी संभाला। होमगार्ड ने भी पूरे ऑपरेशन में सहयोग किया। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। वहीं आपातकालीन हालात की आशंका को देखते हुए एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई।

गोदाम में भरा था रेजिन केमिकल

सुखेर थाना अधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि गोदाम में मार्बल घिसने के उपयोग में आना वाला रेजिन केमिकल पड़ा हुआ था। ऊपर 7-8 किराएदार रहते हैं। जिन्हें समय रहते नीचे उतारने के साथ ही वहां रखी गैस की टंकियों को भी उतारा गया। ताकि उनमें विस्फोट की िस्थति ना बने। इसके साथ ही मौके पर जमा भीड़ को नियंत्रित करने के साथ आग पर काबू पा लिया गया। भवन गणपत नागर का बताया गया है। थाना अधिकारी ने बताया कि गोदाम मालिक का अभी पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद नियमानुसार मामला दर्ज किया जाएगा।

दो घंटे बंद रही बिजली

आग लगने के बाद भुवाणा व चित्रकूट नगर इलाके में करीब दो घंटे तक बिजली बंद रही। आग लगने के कुछ ही देर बाद ऐहतियात के तौर पर बिजली बंद कर दी गई। जो काफी समय बाद चालू हुई। इस दौरान लोग विद्युत निगम के फॉल्ट कम्पलेंट सेंटर पर फोन घनघनाते रहे।