24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रमुख शासन सचिव बोले, जून 2024 तक पूरा करें स्मार्ट सिटी के कार्य

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 24 वीं बोर्ड बैठक सोमवार देर शाम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी हॉल में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की उपस्थिति में हुई।

2 min read
Google source verification
udaipur news

प्रमुख शासन सचिव बोले, जून 2024 तक पूरा करें स्मार्ट सिटी के कार्य,प्रमुख शासन सचिव बोले, जून 2024 तक पूरा करें स्मार्ट सिटी के कार्य

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 24 वीं बोर्ड बैठक सोमवार देर शाम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी हॉल में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की उपस्थिति में हुई। इसमें स्मार्ट सिटी अध्यक्ष एवं स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए। प्रमुख शासन सचिव ने स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति जानी। उन्होंने सभी कार्य जून 2024 तक पूर्ण कराकर नगर निगम को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। नगर निगम महापौर गोविन्दसिंह टांक ने अवगत कराया कि स्मार्ट सिटी द्वारा डर्टी लेन तथा पोलों के कार्यो को छोड़ कर अन्य कार्य किए गए हैं, जिन्हे स्मार्ट सिटी के माध्यम से कार्यरत फर्म एल एण्ड टी से ही पूर्ण कराना आवश्यक है।

इसमें यदि धनराशि की आवश्यकता होती है, तब नगर निगम धनराशि उपलब्ध कराने को तैयार है। अध्यक्ष ने जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल को नगर निगम व स्मार्ट सिटी से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य कराने पर उचित निर्णय लेने के निर्देश दिए। उन्होंने आयड़ नदी के कार्यो को भी मई 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड़ सी.आर.देवासी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता मोहनलाल सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
उदयपुर. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की 20 फरवरी को प्रस्तावित उदयपुर यात्रा के दौरान कृषि उपज मंडी पर आयोजित सभा के मद्देनजर कानून व व्यवस्था के दृष्टिगत कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पोसवाल के आदेशानुसार महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पर आगमन व प्रस्थान के दौरान मावली एसडीएम उपेन्द्र शर्मा, कृषि उपज मंडी सभा स्थल में बांयी ओर ऋषभदेव एसडीएम यतीन्द्र पोरवाल, कृषि उपज मंडी सभा स्थल में दायी ओर बड़गांव तहसीलदार पर्वत सिंह, कृषि उपज मंडी सभा स्थल में आगे यूडीए तहसीलदार रणजीत सिंह, कृषि उपज मंडी सभा स्थल में पीछे बड़गांव एसडीएम रमेशचन्द्र बहेडिया और कारकेड के साथ-साथ सम्पूर्ण रूट पर तहसीलदार गिर्वा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट ड्यूटी के दौरान अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, (नगर), उदयपुर से निरन्तर सम्पर्क बनाये रखेंगे तथा महत्वपूर्ण घटना की सूचना से तुरंत अवगत करायेंगे।