मुकेश्ा हिंंगड़़/ उदयपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 76 पर सिक्स लेन निर्माण में शीशम की घाटी पर 18 गांवों के ग्रामीण गांव से हाइवे पर आने के लिए एक अंडरपास की मांग को लेकर चित्तौडगढ़़ सांसद सीपी जोशी शनिवार शाम को मौके पर जाकर ग्रामीणों से मिले। सीपी जोशी ने इन गांवों के लोगों से राजमार्ग पर आने के लिए रोड पार करने को लेकर पूरी जानकारी ली, सीपी को ग्रामीणों ने बताया कि इन 18 गांवों से आने वाले लोगों को बाहर सिक्स लेन पर इस रोड से दूसरी रोड पर जाने के लिए दोनों तरफ करीब दो किलोमीटर की दूरी का चक्कर लगाना होगा। ग्रामीणों ने कहा कि यूआईटी पूल बना रही है, सडक़ बन चुकी है और सामने ही बच्चे स्कूल जाते है ऐसे में जरूरत इस बात की है कि यहां पर अंडरपास बने ताकि सब आसानी से आ और जा सकेंगे। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद सांसद सीपी ने कहा कि वे एनएचएआई के साथ ही दिल्ली में भी अफसरों से बात करेंगे और इन 18 गांवों की समस्या से अवगत कराते हुए इसका समाधान जरूर निकालेंगे। इस दौरान डबोक सरपंच शंकरलाल पालीवाल, भाजपा नेता उदयलाल डांगी और ग्रामीण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इन 18 गांव-ढाणी व बस्ती के लोग जब फोरलेन बना तब से यहां अंडरपास को लेकर 2005 से संघर्ष कर रहे थे तब वे कट की बात कर रहे थे।