
CM Gehlot Gift : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। उनके निर्देश पर पहले चरण में उदयपुर में स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा। प्रदेश में महिलाओं को डिजिटल क्रांति से जोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू की जा रही इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की उपनिदेशक शीतल अग्रवाल ने बताया कि इसके साथ ही महिलाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन वितरण का काम शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि योजना का जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह दोपहर 12 बजे मोहनलाल सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित होगा। इसमें बिरड़ा ओडिटोरियम जयपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर जिले मेें कुल 24 शिविर आयोजित होने हैं लेकिन प्रारंभिक तौर पर नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में एक-एक शिविर गुरुवार से प्रारंभ हो जाएंगे।
Published on:
09 Aug 2023 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
