
उदयपुर . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंगलवार को होने वाली आमसभा को लेकर मुख्यमंत्री सोमवार एक बजे उदयपुर पहुंची। मुख्यमंत्री हेलीपेड से सीधे चित्रकूटनगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव पहुंची। मुख्यमंत्री हेलीपेड से प्रधानमंत्री के सभा स्थल पर बनाए गए मंच तक पीएम से पहले रिहर्सल किया, मतलब पीएम जिस तरह से हेलीपेड से सभा स्थल के मंच तक जाएंगे वैसे ही सीएम का काफिला सोमवार को गुजरा, सुरक्षा एजेंसियों ने रिहर्सल भी कर ली। एसपीजी की रिहर्सल के तहत मुख्यमंत्री सवा बजे मंच पर पहुंची और वहां पर सभा स्थल की तैयारियों की जानकारी ली।
पिछले दिनों से हो रही बारिश से भरे पानी को लेकर भी मुख्यमंत्री को गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान ने जानकारी दी कि अब पानी की समस्या नहीं रहेगी क्योंकि वहां पर ट्रेचिंग बनवा दी है, मुख्यमंत्री ने सभा स्थल पर आने वाले लोगों के प्रवेश, उनके बैठने की व्यवस्था, पानी, एलसीडी टीवी आदि के बारे में मंत्रियों ने जानकारी दी, बाद में सीएम ने एसपीजी व राजस्थान पुलिस के अधिकारियों से सुरक्षा की दृष्टि कई बिन्दुओं पर जानकारी ली।
मुख्यमंत्री के साथ-साथ कैबीनेट के कई मंत्री, सांसद, विधायकों का उदयपुर पहुंचना शुरू हो गया है, शाम को राज्यपाल कल्याण सिंह भी पहुंच गए। मुख्यमंत्री जब पहुंची उस समय खेलगांव में तेज बारिश शुरू हो गई।
गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी की उदयपुर यात्रा को लेकर जिले में हाई अलर्ट के साथ ही शहरी सीमा में जगह-जगह प्वाइंट निर्धारित कर पुलिस बल की तैनातगी की गई है। एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थलों तक चुनिंदा खास प्वाइंट बनाकर उनकी कमान आईपीएस स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है। राज्य से एडीजी, आईजी स्तर के अधिकारियों सहित अलग-अलग जिलों से करीब 20 आईपीएस अफसर उदयपुर पहुंच चुके हैं। सभी अधिकारियों को रूट चार्ट के साथ ही स्थानीय पुलिस का जाप्ता दिया गया है ताकि उन्हें किसी भी प्वाइंट पर कोई परेशानी नहीं हो।
Updated on:
28 Aug 2017 03:07 pm
Published on:
28 Aug 2017 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
