18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर आए टीन शेड काटे

शहर की ह्वदयस्थली जगदीश चौक क्षेत्र में पगडंडी बनी राहों को चौड़ा करने के लिए नगर निगम ने मंगलवार

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Mar 25, 2015

उदयपुर। शहर की ह्वदयस्थली जगदीश चौक क्षेत्र
में पगडंडी बनी राहों को चौड़ा करने के लिए नगर निगम ने मंगलवार को अभियान का आगाज
किया। इसके तहत सड़क सीमा पर हुए अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई में क्षेत्र
केव्यापारियों ने भी निगम के दस्ते का साथ दिया।

निगम आयुक्त एचएस बारहठ ने
बताया कि निगम का दस्ता सुबह दस बजे कार्रवाई के लिए जगदीश चौक पहुंच गया। दल ने
पुस्कालय के सामने से कार्रवाई शुरू की। सड़क सीमा में निकले नौ टीन शेड गैसकटर से
काटे गए और पांच अस्थायी कब्जों को हटाया गया। इस बीच, वहां अतिक्रमणनिरोधी समिति
अध्यक्ष देवेन्द्र जावलिया भी पहुंच गए। उन्होंने व्यापारियों से समझाइश की। इस पर
व्यापारियों ने भी कार्रवाई में सहयोग किया। दस्ते ने जगदीश चौक से सिटी पैलेस रोड
पर दुकानों पर नियम विपरीत आठ-नौ फीट तक बाहर निकाले गए छज्जे एवं टीन शेड हटाए।


जावलिया ने बताया कि व्यापारियों ने पूर्व में अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने
की पहल की थी, लेकिन नियमों की जानकारी नहीं होने तथा सड़क पर मार्किग नहीं होने से
बात आगे नहीं बढ़ी। कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक नीतिश भटनागर, पटवारी
चमनसिंह आदि मौजूद थे।

पत्रिका ने उठाया मुद्दा
राजस्थान पत्रिका ने
फरवरी में सिकुड़ती सड़कें समाचार अभियान चलाकर दुकानदरों के सामान सड़क पर रखने व
अस्थाई अतिक्रमण का मामला उठाया था। इसके तहत जगदीश चौक क्षेत्र सहित पुराने शहर के
अंदरूनी हिस्सों की संकरी होती सड़कों के कारण आवागमन में होने वाली परेशानी की ओर
नगर निगम का ध्यान खींचा था। सड़क सीमा में हुए कब्जों से यह सड़क संकरी हो गई है
तथा आने वाले देसी-विदेशी पर्यटक व शहरवासी परेशान होते हैं। इसके बाद निगम ने
अतिक्रमण हटाने का निर्णय किया।