
'प्रधानमंत्री मोदी को हंसाने की तमन्ना है हास्य कलाकार कृष्णा से बातचीत
प्रमोद सोनी / उदयपुर. हास्य कलाकार कृष्णा की इन दिनों लेकसिटी में एक धारावाहिक की शूटिंग चल रही है। शुक्रवार को पत्रिका से बातचीत मेंं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हंसाने की तमन्ना मन में बाकी रह गई है। एक मौके का इंतजार है। हंसते खिलखिलाते कृष्णा अपने चीर परिचित अंदाज में लोगों से मिल रहे थे। उदयपुर में जिस ओएमजी के छठे सीरियल की शूटिंग हुई है उसका प्रसारण 18 नवम्बर को होगा।उन्होंने बताया कि जिस देश में गंगा रहता है की शूटिंग के दौरान मामा गोविंदा के साथ पहली बार यहां आया था। ओएमजी के छठे सीजन के बारे में बताया कि हमारी रिसर्च टीम बहुत मेहनत करती है। इसके दस एपिसोड हैं जिसमें से चार कहानियां खास तौर पर उदयपुर की हैं। इस शो में एक विंटेज कार ड्राइवर को दिखाने जा रहे हैं जो 90 साल से गाड़ी चला रहा है, और उनकी उम्र 105 साल से ऊपर है।कपिल के शो और इस शो में अंतर के बारे में कहा कि कपिल के शो में सपना का किरदार कर रहा हूं, जबकि ओएमजी शो मेरा खुद का है ।कृष्णा ने कहा कि उनका राजस्थान से जुड़ाव है। उन्होंने पहला शो जयपुर में किया तब 11 हजार मिले। वही जिंदगी का दूसरा शो भी जयपुर में ही किया। उन्होंने बताया कि अगर एक्टर नहीं बनता तो शैफ जरूर बनता।उन्होंने कहाकि उनके बेटे कृषांग और रायन दोनों ढाई साल के हैं, वो भी डांसर हैं। डांस हमारे खून में है। कृष्णा का सपना है कि वे थ्रिलर फि ल्म में काम करें।
Published on:
05 Oct 2019 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
