
खेरोदा. राजस्थान पत्रिका की ओर से अमृतं जलम् अभियान के तहत उदयपुर जिले भर में पारंपरिक जलाशयों, कुओं, बावडि़यों व तालाबों पर स्वच्छता की अलख जगाने व श्रमदान के कार्यक्रम हो रहे है। इसी के तहत सोमवार को जिले के खेरोदा में दौलाजी बावजी मंडी की बावड़ी पर श्रमदान कार्यक्रम हुआ। जिसमें गांव के युवाओं, महिलाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों सहित स्कूल के विद्यार्थियों ने भी साफ-सफाई करते हुए श्रमदान किया। सुबह 9 बजे शुरू हुआ श्रमदान दोपहर तक जारी रहा। पूर्व में बावड़ी के अंदर प्लास्टिक की थैलियां, बावड़ी के अंदर एवं बाहर की ओर कचरा, झाड़ियां उगी हुई थी। सभी ने एकजुटता दिखाते हुए साफ-सफाई की तो आखिर बावड़ी का स्वरूप निखर गया। अंत में कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खेरोदा के प्रधानाचार्य, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं उपतहसील कार्यालय के कार्मिकों ने अमृतं जलम् अभियान के तहत शपथ ली। जिसमें गांव की सार्वजनिक बावड़ियों, तालाब, जलाशय को गंदगी मुक्त एवं स्वच्छ रखने के लिए संकल्प लिया।
इस अवसर पर उप तहसीलदार सूर्य प्रकाश घासा, भू-अभिलेख निरीक्षक यश कुमार पंचाल, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश भट्ट, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भैरूलाल पाराशर, रीता त्रिवेदी, व्याख्याता दर्शन मेनारिया, राजू कसवां, कंप्यूटर शिक्षक रोहित मेनारिया, सुरेश मेघवाल, वीरेंद्र नवल, रविन्द्र सिंह, गोपाल मेनारिया, श्याम लाल जनवा सहित युवा व ग्रामीणों ने अपनी भागीदारी निभाई।
Published on:
22 Apr 2025 01:13 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
