
,,PChidambaram
ongress Chintan Shivir 2022 कांग्रेस के नव संकल्प शिविर के दूसरे दिन शनिवार को भी कई महत्वूपर्ण विषयों पर चर्चा होगी। दूसरे दिन की शुरूआत पूर्व केन्द्रीय वित्त म़ंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम की प्रेस क्रॉन्फ्रेंस से शुई। उन्होंने शुरूआत में उन्होंने दिल्ली में हुए हादसे पर दुःख जताते हुए कांग्रेस पार्टी की तरफ से मृतकों को श्रद्धांजलि दी। आज राजनीतिक सत्र होगा जिसमें देश के हालातों पर चर्चा की जाएगी। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को निशाने पर लेने के लिए मजबूत रणनीति पर भी चर्चा होगी। साथ ही बताते है कि राहुल गांधी प्रदेश अध्यक्षों औऱ राज्यों के प्रभारियों की बैठक भी ले सकते है।
कांग्रेस नव संकल्प शिविर का आज उदयपुर में दूसरा दिन
● 10.30 बजे: समूह चर्चा जारी रहेगी
● 2.30 से 7.30 बजे: समूह चर्चा फिर से जारी
● 8 बजे: रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए छह समन्वय पैनल के संयोजकों की बैठक
खास बातें
राहुल का एक अनोखा फैन हरियाणा से आया
उदयपुर में हो रहे अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के नव संकल्प शिविर में राहुल गांधी का एक अनोखा फैन भी पहुंचा। हरियाणा के पंडित दिनेश शर्मा के सिर पर तिरंगे की पगड़ी और कुर्ता-धोती भी तिरंगेे के रंग में थे। कुर्ते पर राहुल गांधी की तस्वीर भी बनी है, जिससे इस शख्स का राहुल गांधी प्रेम नजर आता है। उसके हाथ में कांग्रेस का ध्वज है, जिस पर भी राहुल गांधी की तस्वीर थी। दिनेश बताते हैं कि पिछले 12 वर्ष से वे चप्पल नहीं पहन रहे हैं, कारण यह है कि वे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं।
वीडियो देखे नीचे.......
Published on:
14 May 2022 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
