मुकेश हिंंगड़/उदयपुर. नगर निगम के वार्ड 46 के उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रेहाना बानो का शुक्रवार को नामांकन खारिज करने के मामले में कांग्रेस ने तेज अंदाज में प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने कलक्टरी में रिटर्निंंंग अधिकारी पर सरकार के दबाव में नामांकन वापस लेने का आरोप लगाया और प्रदर्शन किया। इस बीच कलक्टरी में गुस्से कांग्रेसजनों को पुलिस ने रोका, भूपालपुरा सीआई हरेन्द्र सिंह सौदा ने कांग्रेसजनों ने से कहा कि कुछ प्रतिनिधि अपनी बात अफसर के समक्ष रख दे लेकिन सब एक साथ नहीं जाए। इसी दौरान कांग्रेस और पुलिस के बीच तनातनी हो गई, कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी विरोध जताया। शाम को प्रशासन ने नामांकन खारिज होने के कारण पर नामांकन पत्र के परीक्षण की प्रतिलिपि कांग्रेसजनों को दी। उप चुनाव में पार्षद पद के लिए कांग्रेस के लिए अच्छी बात थी कि उन्होंने डमी प्रत्याशी के रूप में पार्टी की ओर से शाइना को नामांकन कराया। मूल प्रत्याशी रेहाना बानो के नामांकन खारिज होने के बाद अब मैदान में भाजपा की हसीना बानो और कांग्रेस की शाइन निशा के बीच मुकाबला होगा।