
Congress
rajasthan politics : चुनाव को लेकर फीडबैक लेने के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के पदाधिकारी गुरुवार को उदयपुर आए। उन्होंने यहां एक होटल में पुराने नेताओं और दावेदारों से चर्चा की। उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग की सीटों पर मंथन किया गया। सुबह से शाम तक चली प्रक्रिया में एक-एक व्यक्ति से गुप्त चर्चा की गई। विधायक और पिछले चुनाव में प्रत्याशी रहने वालों से पूछा कि 'आपको टिकट नहीं मिलता है तो विकल्प के रूप में किसका नाम बताओगे'। इस सवाल ने हर किसी को उलझा दिया। यह भी पूछा कि पिछले चुनाव में हार क्यों हुई? मुलाकात उन्हीं लोगों से की गई, जिनके नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सूची में शामिल थे।
नारेबाजी करके विरोध दर्ज कराया
सांसद और कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष गौरव गोगोई, सदस्य गणेश गोडियाल और अभिषेक दत्त, अखिल भारतीय कांग्रेस सचिव उदयपुर-बांसवाड़ा सहप्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने नेताओं के साथ दावेदारों से चर्चा की। वहीं बाहर कुछ कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करके विरोध भी दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Election : जयपुर की सीटों पर दावेदारी करने पहुंचे नेता, बोले - हम हैं जिताउ, ये नहीं जीत सकते
इन से हुई गंभीर चर्चा
गोगोई से जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, जनजाति मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, पूर्व उदयपुर सांसद रघुवीरसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार से चर्चा की।
यह जानें सीटों का गणित
उदयपुर संभाग - 24 सीट
बांसवाड़ा संभाग - 11 सीट
एसटी आरक्षित - 16 सीटें
एससी आरक्षित - 02 सीटें
सामान्य वर्ग - 17 सीटें ।
यह भी पढ़ें - Parivartan Yatra : भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा कल से, जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंड़ी, 1854 किमी तय करेगी कुल सफर
Updated on:
01 Sept 2023 10:19 am
Published on:
01 Sept 2023 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
