23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

Video: उदयपुर से गुजरा उत्तरप्रदेश के गैंगस्टर का काफिला

साबरमती से प्रयागराज तक का सफर

Google source verification

उत्तरप्रदेश के माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया जा रहा है। इसको लेकर उत्तरप्रदेश पुलिस का काफिला रविवार रात को उदयपुर से गुजरा। काफिले में दो बख्तरबंद सहित आठ गाडिय़ां शामिल थी। बलीचा से शहर की सीमा में पहुंचा काफिला उदयपुर-अहमदाबाद बायपास और प्रतापनगर चौराहे से गुजरते हुए चित्तौडग़ढ़ रोड की ओर रवाना हुआ। रात करीब 11 बजे कड़ी सुरक्षा में काफिला गुजरने की सूचना पर उदयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर रही। उदयपुर जिले में गुजरात सीमा से लेकर चित्तौडग़ढ़ तक उदयपुर पुलिस ने काफिले को एस्कॉर्ट किया। उदयपुर जिले की सीमा में ऋषभदेव के पास काफिला रुका, जहां गाडिय़ों में इंधन भरवाया गया, वहीं कुछ देर का ठहराव बलीचा के आसपास भी रहा। उदयपुर के प्रतापनगर चौराहे से जब काफिला गुजरा तो स्थानीय पुलिस ने चौराहे पर चारों तरफ का यातायात रोक दिया। काफिला निकलने के बाद वापस यातायात बहाल किया गया। यहां से पुलिस की दो गाडिय़ों ने काफिले को एस्कॉर्ट किया, जो चित्तौडग़ढ़ मार्ग तक पहुंची।