5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona News -ढील का तीसरा दिन, बाजार पर घटा दबाव, दुपहिया पर दो सवारियों व बिना मास्क घूमते मिलने पर की कार्रवाई

भीलवाड़ा . शहर में कफ्र्यू में चार घंटे की ढील के दौरान बुधवार को मुख्य बाजारों में चहल-पहल सामान्य रही। सुबह १० बजे से दुकानें खुलने लगी। सिटी कोतवाली की सभी कॉलोनियां व भीमगंज थाने की कुछ कॉलोनियों के लोगों को बाजार में खरीदारी के लिए छूट थी। किराणा, प्रोविजन व इलेट्रॉनिक उत्पादों की दुकानों पर ग्राहकों की कतारे देखी गई। वाहनों के शोरूम व सर्विसेज वर्कशॉप भी खुले। तीसरे दिन दुकानदार व ग्राहक नियमों की पालना करते दिखे। जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ थानाप्रभारी गश्त पर रहे।

2 min read
Google source verification
cirfue relaxation in bhilwara

cirfue relaxation in bhilwara

Corona News -ढील का तीसरा दिन, बाजार पर घटा दबाव, दुपहिया पर दो सवारियों व बिना मास्क घूमते मिलने पर की कार्रवाई

भीलवाड़ा . शहर में कफ्र्यू में चार घंटे की ढील के दौरान बुधवार को मुख्य बाजारों में चहल-पहल सामान्य रही। सुबह १० बजे से दुकानें खुलने लगी। सिटी कोतवाली की सभी कॉलोनियां व भीमगंज थाने की कुछ कॉलोनियों के लोगों को बाजार में खरीदारी के लिए छूट थी। किराणा, प्रोविजन व इलेट्रॉनिक उत्पादों की दुकानों पर ग्राहकों की कतारे देखी गई। वाहनों के शोरूम व सर्विसेज वर्कशॉप भी खुले। तीसरे दिन दुकानदार व ग्राहक नियमों की पालना करते दिखे। जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ थानाप्रभारी गश्त पर रहे।
विभिन्न नाकों व चौराहों पर पुलिस ने दुपहिया पर दो सवारियों व बिना मास्क घूमते मिलने लोगों पर कार्रवाई की। चालान बनाए। जुर्माना वसूला। जिस क्षेत्र के लोगों को छूट थी, वहां दुकानें खुलने से भी बाजार में भीड़ कम आई। कोतवाली व भीमंगज के आंशिक हिस्से से ही लोग बाजार आए, इसलिए कुछ जगह लोगों के आधार कार्ड भी जांचे गए।
जुर्माना और समझाइश
-श्री गेस्ट हाउस के पास एक बैंक के बाहर महिलाएं पास-पास खड़ी थी। पुलिसकर्मियों ने टोका नहीं। इस चौराहे पर पुलिस ने सांगानेर की ओर से आए वाहन रोके और वापस भिजवाए।
-कार्यवाहक एडीएम (शहर) नंदकिशोर राजोरा ने शहर का दौरा किया। बाजार नंबर दो में बिन मास्क बैठे दो व्यापारियों पर २००-२०० रुपए का जुर्माना लगाया।
-ऑटो टीपर से व्यापारियों व ग्राहकों से समझाइश की जा रही थी। नियम नहीं मानने पर दुकान बंद की चेतावनी दी गई।
ट्रांसपोर्ट नगर में खुले दफ्तर
जिला प्रशासन ने बुधवार से ट्रांसपोर्ट नगर में कुछ घंटे कामकाज की छूट दी। करीब ५३ दिन बाद ट्रांसपोर्ट नगर के कुछ कार्यालय खुले। व्यापारियों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट नगर सुबह १० से ५ बजे तक खोलने पर ही स्थिति सामान्य होगी.

भीलवाड़ा . शहर में कफ्र्यू में चार घंटे की ढील के दौरान बुधवार को मुख्य बाजारों में चहल-पहल सामान्य रही। सुबह १० बजे से दुकानें खुलने लगी। सिटी कोतवाली की सभी कॉलोनियां व भीमगंज थाने की कुछ कॉलोनियों के लोगों को बाजार में खरीदारी के लिए छूट थी। किराणा, प्रोविजन व इलेट्रॉनिक उत्पादों की दुकानों पर ग्राहकों की कतारे देखी गई। वाहनों के शोरूम व सर्विसेज वर्कशॉप भी खुले। तीसरे दिन दुकानदार व ग्राहक नियमों की पालना करते दिखे। जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ थानाप्रभारी गश्त पर रहे।
विभिन्न नाकों व चौराहों पर पुलिस ने दुपहिया पर दो सवारियों व बिना मास्क घूमते मिलने लोगों पर कार्रवाई की। चालान बनाए। जुर्माना वसूला। जिस क्षेत्र के लोगों को छूट थी, वहां दुकानें खुलने से भी बाजार में भीड़ कम आई। कोतवाली व भीमंगज के आंशिक हिस्से से ही लोग बाजार आए, इसलिए कुछ जगह लोगों के आधार कार्ड भी जांचे गए।
जुर्माना और समझाइश
-श्री गेस्ट हाउस के पास एक बैंक के बाहर महिलाएं पास-पास खड़ी थी। पुलिसकर्मियों ने टोका नहीं। इस चौराहे पर पुलिस ने सांगानेर की ओर से आए वाहन रोके और वापस भिजवाए।
-कार्यवाहक एडीएम (शहर) नंदकिशोर राजोरा ने शहर का दौरा किया। बाजार नंबर दो में बिन मास्क बैठे दो व्यापारियों पर २००-२०० रुपए का जुर्माना लगाया।
-ऑटो टीपर से व्यापारियों व ग्राहकों से समझाइश की जा रही थी। नियम नहीं मानने पर दुकान बंद की चेतावनी दी गई।
ट्रांसपोर्ट नगर में खुले दफ्तर
जिला प्रशासन ने बुधवार से ट्रांसपोर्ट नगर में कुछ घंटे कामकाज की छूट दी। करीब ५३ दिन बाद ट्रांसपोर्ट नगर के कुछ कार्यालय खुले। व्यापारियों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट नगर सुबह १० से ५ बजे तक खोलने पर ही स्थिति सामान्य होगी.