
उदयपुर. स्कूल फीस को लेकर उपजे विवाद के बीच उदयपुर में तय हुआ है कि 23 नवंबर को स्कूलों में अब ऑनलाइन क्लासेज Online Classes शुरू की जाएगी। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा के आवेदन भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर-मैनेजमेंट एसोशिएशन की बैठक सेक्टर 11 स्थित आदिनाथ पब्लिक स्कूल में हुई। जयपुर में प्रदेश स्तर पर सरकार की नीतियों को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्ष जितेश श्रीमाली ने बताया कि सरकार के साथ हुई बातचीत में आए सकारात्मक परिणाम के बाद तय किया गया है कि स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाए फिर से शुरू कर बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। साथ ही सभी संचालकों ने बोर्ड आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया में भाग लेना भी तय कर लिया। बैठक में कई स्कूलों के संचालकों ने भाग लिया और अपनी बात रखी।
अभिभावक संघ की बैठक
इधर, उदयपुर अभिभावक संघ की कोर्ट में बैठक हुई। संयोजक हरीश कुमार सुहालका ने बताया कि बैठक में अधिवक्ता गिरीश माथुर व अशोक पालीवाल आदि ने विचार रखे। सभी ने कहा कि फीस को लेकर एक याचिका हाई कोर्ट डबल बेंच में लंबित है, ऐसे में अभी फीस को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करें।
Published on:
22 Nov 2020 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
