24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिंदगियों से खेल रहा कोरोना: 31 व 32 वर्षीय युवक सहित रिकॉर्ड 42 मौतें

मंगलवार को हुई मौतें- - विभागीय जानकारी के अनुसार-14 मौते - अशोकनगर श्मशान घाट- 22 मौतें - झाडोल- 6 मौते

less than 1 minute read
Google source verification
जिंदगियों से खेल रहा कोरोना: 31 व 32 वर्षीय युवक सहित रिकॉर्ड 42 मौतें

जिंदगियों से खेल रहा कोरोना: 31 व 32 वर्षीय युवक सहित रिकॉर्ड 42 मौतें

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. उदयपुर में कोरोना जिंदगियों से खुला मौत का खेल खेल रहा है। मंगलवार को तो जैसे कोरोना ने कहर ढा दिया। उदयपुर में अब तक की एक दिन में रिकॉर्ड 42 मौते हुई हैं। चिंताजनक बात ये है कि कम उम्र के युवा लोग कोरोना का ग्रास बनते जा रहे हैं। इसमें एक ही दिन में 31 व 32 वर्षीय दो युवकों सहित 42 मौते हुई हैं। इसमें झाड़ोल क्षेत्र में छह मौते हुई हैं। मौतों में दो नीमच, दो डंूगरपुर, एक राजसमन्द और एक प्रतापगढ़ जिले के लोगों की उदयपुर में मौत हुई है।

------

1-45 वर्षीय महिला नाकोडा नगर

2-42 वर्षीय पुरुष अलीपुरा

3-56 वर्षीय महिला मल्लातलाई

4-41 वर्षीय पुरुष सलूम्बर

5-56 वर्षीय पुरुष मावली

6-62 वर्षीय पुरुष जनता मार्ग उदयपुर

7-49 वर्षीय पुरुष उदयपुर

8-55 वर्षीय महिला गोवर्धन विलास

9-40 वर्षीय पुरुष पुलिस लाइन टेकरी

10-32 वर्षीय पुरुष सेक्टर 4

11-31 वर्षीय पुरुष बोहरा गणेश जी

-----------
12- 54 वर्षीय पुरुष भुवाणा
13- पुरुष ब्र्रह्मपुरी

20- 45 वर्षीय पुरुष

21- 60 वर्षीय पुरुष भट्टियानी चोहटा

22- 76 वर्षीय बुजुर्ग

23- 66 वर्षीय बुजुर्ग

24- 80 वर्षीय बुजुर्ग ढिकली

25- 43 वर्षीय पुरुष बेदला

26- 86 वर्षीय वृद्धा अप्सरा होटल

15- पन्ना विहार से महिला

16- महिला बेडवास

28- महिला देवाली

29- 62 वर्षीय महिला झाडोल (इसके सहित कुल 6 मौतें झाड़ोल)

30- 88 वर्षीय बुजुर्ग कोलीवाड़ा

31- 75 वर्षीय बुजुर्ग पन्नाविहार

32- 62 वर्षीय महिला सेक्टर तीन

34- 68 वर्षीय महिला पहाड़ा

35- 52 वर्षीय पुरुष आपणी ढाणी

36- 53 वर्षीय पुरुष प्रतापनगर

37- 68 वर्षीय बुजुर्ग आई ब्लॉक

------

अन्य जिलों की

-40 वर्षीय पुरुष छोटी सादड़ी

-64 वर्षीय पुरुष डूंगरपुर

-52 वर्षीय पुरुष देलवाड़ा

17- 85 वर्षीय वृद्धा सागवाड़ा डूंगरपुर

33- 62 वर्षीय महिला नीमच

27- 60 वर्षीय पुरुष नीमच


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग