scriptकोरोना पॉजिटिव सलूंबर विधायक मीणा चिकित्सालय में भर्ती | Corona positive Salumbar MLA admitted in Meena Hospital | Patrika News

कोरोना पॉजिटिव सलूंबर विधायक मीणा चिकित्सालय में भर्ती

locationउदयपुरPublished: Apr 28, 2021 08:03:21 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूछी कुशलक्षेम- जिला कलेक्टर के निर्देश पर 108 लेकर पहुंची

कोरोना पॉजिटिव सलूंबर विधायक मीणा चिकित्सालय में भर्ती

कोरोना पॉजिटिव सलूंबर विधायक मीणा चिकित्सालय में भर्ती

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. सलूंबर कोरोना पॉजिटिव सलूंबर विधायक मीणा को जिला कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार देर रात को उदयपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। कुछ दिन पूर्व सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा एवं उनके परिवार के लोगों की कोरोना जांच करवाई गई जिसमें 22 अप्रैल को प्राप्त जांच रिपोर्ट में विधायक मीणा कोरोना पॉजिटिव पाये गये तथा परिवार के अन्य सदस्य जांच में नेगेटिव पाये गये। विधायक मीणा के पॉजिटिव आने के बाद खंड चिकित्सा अधिकारी सलूंबर डॉक्टर गजानंद गुप्ता एवं अन्य चिकित्सकों की देखरेख में सेमारी पंचायत के बोरी गांव स्थित विधायक निवास पर ही विधायक को होम आइसोलेशन कर उपचार शुरू किया गया था तथा स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सूचना मिलते ही विधायक की कुशल क्षेम पूछी तथा जिला कलेक्टर एवं जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी समय.समय पर विधायक के स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहे। मंगलवार को विधायक मीणा अपने पुत्र के साथ अपनी निजी गाड़ी से उदयपुर निजी लैब पर पहुंचकर सेम का सिटी स्कैन करवाया तथा दोपहर को ही अपने गांव लौट आये । विधायक के गांव पहुंचने के बाद देर रात को स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के निर्देश चिकित्सा विभाग ने पर सलूंबर एवं सराडा से 108 एंबुलेंस विधायक निवास पर भेजी जिसमें विधायक मीणा को सलूंबर से गई 108 में शिफ्ट करके पायलट कनक सेन एवं ईएमटी आजम खा की देखरेख में रात्रि 11 बजे करीब उदयपुर पहुंचे तथा निजी चिकित्सालय के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया तथा चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर दिया। विधायक के साथ उनके पुत्र भी निजी वाहन से उदयपुर पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया एवं जिला कलेक्टर देवड़ा ने देर रात तक विधायक मीणा के स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो