21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्‍थान के लाल को त‍िरंगे में ल‍िपटा कर यूं दी गई राजकीय व सैन्‍य सम्‍मान से व‍िदाई, देखें तस्‍वीरें

प्रदेश के नेताओंं, जनप्रतिनिधियोंं, आला अधिकारियों सहित ग्रामीणों ने पुष्पचक्र अर्पित कर दी मेवाड़ के लाल को अंतिम विदाई

3 min read
Google source verification
cremation ceremony of murlidhar lohar

एयरफोर्स के जवानों ने पार्थिव देह को उनके घर से सैन्य सम्मान के साथ धारता गांव के मुख्य मार्ग से लेकर आए और लोगोंं के अंतिम दर्शनों के लिये रखा।

cremation ceremony of murlidhar lohar

एयरफोर्स के ऑफिसरों व जवानों ने शहीद मुरलीधर के घर पर उनकी पार्थिव देह पर तिरंगा ओढ़ाते हुए पुष्पचक्र अर्पित कर सेल्युट कर सैन्य सम्मान दिया।

cremation ceremony of murlidhar lohar

वायुसेना के अफसरों व जवानों ने बंदूकों से फायर करते हुए मेवाड़ के लाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

cremation ceremony of murlidhar lohar

भारत माता की जय, जब तक सूरज चाँद रहेगा मुरली तेरा नाम रहेगा नारों को उद्घोष किया। मोक्षधाम में पहुंंचने के बाद शहीद के पर‍िजनोंं ने तिरंगे में लिपटे हुए अपने लाल के पार्थिव देह को कन्धा देते हुए अंतिम संस्कार की रस्मेंं निभाई।

cremation ceremony of murlidhar lohar

पार्थिव देह पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि देते समय परिजनों की आंखें भर आईं।

cremation ceremony of murlidhar lohar

वायुसेना के ऑफिसर ने शहीद के पिता को तिरंगा एवं शहीद का बैच साैैंपते हुए फ़ोर्स की गतिविधियां पूरी की।

cremation ceremony of murlidhar lohar

धारता गांव की गलियों एवं घरोंं की छतों पर तिल भर के लिये जगह नहींं बची सभी लोगोंं ने जगह जगह नम आँखों से शहीद की पार्थिव देह पर पुष्पवर्षा करते हुए अंतिम विदाई दी।

cremation ceremony of murlidhar lohar

देश के जांबाज स‍िपाही को सलामी देते हुए

cremation ceremony of murlidhar lohar

मोक्षधाम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जिसमें गृहमंत्री कटारिया, सांसद जोशी, विधायको सहित लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी की माता शुशीला देवी ने भावुक होकर मेवाड़ के लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

cremation ceremony of murlidhar lohar

सांसद जोशी व मावली विधायक डाँगी ने पार्क व प्रतिमा के लिए 5-5 लाख रूपये की घोषणा की साथ ही जिला प्रमुख मेघवाल ने पार्क की चारदीवारी एवं पानी की व्यवस्था करने की घोषणा की।