
उदयपुर. हिरणमगरी थाना पुलिस ने पाराखेत स्थित घर आंगन अपार्टमेंट के फ्लेट नम्बर 5 में भारत-श्रीलंका टी-20 मैच पर करीब एक करोड़ का क्रिकेट सट्टा पकड़ते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से एक लेपटॉप, एक एलसीडी, छह मोबाइल, 15 सौ रुपए नकद व लाखों के हिसाब-किताब के संबंधी तीन रजिस्टर बरामद किए। मुखबिर से सूचना मिलने पर सीआई संजीव स्वामी मय जाब्ते ने फ्लेट पर छापा मारा। वहां पर एलसीडी पर मैच चलता मिला, जिस पर डाकनकोटड़ा निवासी भीमसिंह पुत्र रतनसिंह, मोतीखेड़ा डबोक निवासी महिपालसिंह पुत्र रतनसिंह व कृष्णा कॉलोनी निवासी हमेर पुत्र फतहसिंह राठौड़ सट्टा लगाते मिले। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया।
यहां मोबाइल शॉप से चोरी का मुख्य आरोपित हुआ गिरफ्तार
उदयपुर. सूरजपोल थाना पुलिस ने उदियापोल स्थित गैलेक्सी मोबाइल शॉप में चोरी के मुख्य आरोपी रमेश उर्फ अन्ना को सूरजपोल थानापुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने गैलेक्सी मोबाइल शॉप से दो व चेतक स्थित मोबाइल शॉप से वारदात करना स्वीकार किया। बी.एन.कॉलेज मार्ग व घंटाघर में हुई चोरी का अभी उसने राज नहीं उगला। आरोपित इतना शातिर है कि वह दोनों ही दुकानों पर महज नल के पाइप के सहारे तीन मंजिल तक ऊपर चढकऱ वारदात की। पुलिस अभी उससे पूछताछ में लगी है। उपाधीक्षक भगवतङ्क्षसह हिंगड़ ने बताया कि नाई निवासी रमेश उर्फ अन्ना पुत्र होमाजी गमेती नाई थाने का आदतन अपराधी है। पूर्व में वह चोरी नकबजनी की वारदातों में लिप्त रहा। इससे पूर्व पुलिस ने लकड़वास निवासी सूरज पुत्र गुलाबचंद मेघवाल व रजा कॉलोनी निवासी नदीम पुत्र अहमद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 मोबाइल बरामद किए थे। आरोपितों ने पूछताछ के बाद पुलिस में ही रमेश नामजद हुआ था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी, इस बीच आरोपित राजसमंद में एक नकबजनी में पकड़ा गया।
खरीदारों तक पहुंच रही पुलिस
थानाधिकारी ने बताया कि मास्टरमाइंड रमेश उर्फ अन्ना के विरुद्ध सूरजपोल, घंटाघर, हिरणमगरी, हाथीपोल, भूपालपुरा, नाथद्वारा व राजनगर में नकबजनी व चोरी के 17 प्रकरण दर्ज है। उसने चोरी के मोबाइल कई
लोगों को औने-पौने दामों पर बेचे। पुलिस खरीदारों का पता लगा रही है।
Published on:
07 Sept 2017 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
