15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : उदयपुर में यहां देखने को म‍िल रहा है क्र‍िकेट फीवर, हो रहे हैं एक से बढ़कर एक मुकाबले

टाइगर सिल्वर जुबली कप, घणोली , पॉवर क्लब मेनार , ताणा , वंडर क्लब , आशापुरा राजसमंद , प्रधान क्लब की टीमोंं ने जीते मुकाबले

2 min read
Google source verification
cricket tournament

video : उदयपुर में यहां देखने को म‍िल रहा है क्र‍िकेट फीवर, हो रहे हैं एक से बढ़कर एक मुकाबले

उमेश मेनार‍िया/मेनार. बर्ड विलेज मेनार के मधुश्याम स्टेडियम की टर्फ पिच पर चल रही संभाग प्रतियोगिता रोजाना रोमांचक मुकाबले हो रहे हैंं। 27 मई से शुरू हुए क्रिकेट के महाकुंभ का समापन 7 जून को होगा । गत दिवस हुए रोमांचक मुकाबलोंं की टीमोंं अंडर 19 एवंं रणजी राजस्थान टीम के खिलाड़ी भी पहुंंचे । अंतिम मुकाबला देखने अत‍िथ‍ि भी पहुंंचे । वल्लभनगर सिविल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सावित्री आनंद निर्भीक , रीडर नारायण लाल बार अध्यक्ष मुकेश मेनारिया भी पहुंंचे ।

टाइगर कप के नवेंं दिन का पहला मैच घनोली एवम् भोपाखेड़ा क बिच खेला गया जिसमें टॉस जीत कर घनोली ने बल्लेबाजी चुनी और 115 रन बनाए जिसमेंं लादू ने 23 और सुरेश ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी के दौरान भोपाखेड़ा की ओर से 10 रन दे कर 5 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए भोपा खेड़ा टीम 65 रन पर ऑलआउट हो गई। घनोली ने यह मुकाबला 49 रन से जीता । दूसरा मुकाबला पावर क्लब और प्रिन्स क्लब के बीच खेला गया जिसमें पावर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाए। गेंदबाजी मेें भल्लो का गुड़ा की और से राजू ने 3 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए गुड़ा टीम 41 रन पर ही सिमट गयी। पावर क्लब ने यह मुकाबला 81 रन से जीत मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जय कुमार को 3 विकेट लेने के लिए दिया गया। दिन का तीसरा मुकाबला ताना और जोलावास के बीच खेला गया ताना ने पहले खेलते हुए 81 रन बनाए। जवाब मेें लक्ष्य का पीछा करते हुए जोलावास टीम 67 रन ही बना पाई ताना ने यह मुकाबला 14 रनों से जीता तिलकेश को 28 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। दिन चौथा मुकाबला विनय क्लब और वो वंडर एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए विनय क्लब ने 83 रन बनाए वंडर की ओर से मोहित और राहुल ने 2 -2 विकेट लिए वंडर क्लब ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता। दिन का पांचवांं मुकाबला आशापुरा राजसमन्द और प्रिंस क्लब के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाए। लक्ष्य का पीीछा करते हुए प्रिंस क्लब 67 रन ही बना पाई। भरत ने 34 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहींं दिला पाए। यह रोमांचक मुकाबला आशापुरा राजसमंद ने 17 रन से जीता।

READ MORE : World Environment Day : पर्यावरण को बचाने के ल‍िए उदयपुर में बच्‍चों ने लोगों को यों क‍िया जागरूक, देखें वीडियो


प्रधान क्लब और पुलिस प्रशासन के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला

दिन का अंतिम मुकाबला शाम 5 बजे पुलिस प्रशासन एवम् प्रधान क्लब के बीच हुआ । पुलिस प्रशासन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी प्रधान क्लब ने 176 रन बनाए जिसमे एहसान ने 49 और दिव्य प्रताप ने 48 रन बनाए पुलिस प्रशासन की और से कैप्टन पुनाराम गुर्जर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16 रन देकर महत्वपूर्ण 4 विकेट लिए । आखिर प्रधान कल्ब ने मुकाबला जीत लिया । मेन ऑफ द मैच एसएचओ पुनाराम गुर्जर को दिया गया ।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग