scriptउदयपुर के इस वेटरनरी कॉलेज में चल रहा है खेलकूद सांस्कृतिक-सप्ताह, क्रिकेट में ये टीम रही विजेता | Cricket Tournament In Veterinary College, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर के इस वेटरनरी कॉलेज में चल रहा है खेलकूद सांस्कृतिक-सप्ताह, क्रिकेट में ये टीम रही विजेता

वेटरनरी कॉलेज नवानियॉ में चल रही अंतर कक्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

उदयपुरJan 14, 2019 / 08:58 pm

madhulika singh

cricket competition

वेटरनरी कॉलेज में खेलकूद सांस्कृतिक-सप्ताह के दौरान आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष की टीम विजेता

हेमन्त आमेटा/ भटेवर. पशुचिकित्सा और पशुविज्ञान महाविद्यालय, नवानियां वल्लभनगर में खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह के छठें दिन सोमवार को अंतर कक्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले कॉलेज क्रिकेट मैदान पर आयोजित किये गये। क्रिकेट प्रतियोगिता संयोजक डॉ. गजेन्द्र माथुर व डॉ. हेमन्त जोशी के अनुसार आज प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला अंतिम वर्ष स्नातक टीम बनाम प्रथम वर्ष स्नातक टीम के बीच हुआ। प्रथम वर्ष की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 68 रन का स्कोर खड़ा किया। जबाब में प्रतिद्वंदी अंतिम वर्ष टीम 58 रन पर सिमट गई। जिससे प्रथम वर्ष की टीम ने 10 रन से मुकाबला जीतकर फाइनल मैच में जगह बनाई। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच तृतीय वर्ष स्नातक टीम एवं डिप्लोमा टीम के मध्य खेला गया। इस मुकाबलें में तृतीय वर्ष टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 113 रन का लक्ष्य दिया। जबाब में डिप्लोमा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 76 पर ढ़ेर हो गई। इस तरह से तृतीय वर्ष की टीम ने 37 रन से मैच जीत लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला तृतीय वर्ष स्नातक टीम एवं प्रथम वर्ष स्नातक टीम के बीच खेला गया। तृतीय वर्ष टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 81 रन का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में प्रथम वर्ष स्नातक टीम ने विपक्षी टीम को 9 विकेट से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर. के. धुडिय़ा, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. एस. एस. शेखावत, खेल प्रभारी डॉ. उमेश सुराडक़र, डॉ. बलवंत मेशराम, डॉ. महेन्द्र मील, डॉ. मंजर आलम, डॉ. सुनील अरोड़ा, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. सतीष नैन, डॉ. देवेन्द्र सारन, डॉ. मनोज नेत्रा, डॉ. अभिषेक चौधरी तथा महाविद्यालय के अन्य शिक्षक गण ने छात्रौं का उत्साह वर्धन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो