19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वह आया था सर्कस दिखाने, लेकिन नाबालिग लडक़ी को भगा ले गया

दस दिन बाद भी कार्रवाई नहीं ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

2 min read
Google source verification
crime case

महिला की गरदन पर चाकू रखकर चोरों ने उड़ाये लाखों के सामान व नकदी

झाड़ोल. थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खाखड़ में 6 माह पूर्व सर्कस दिखाने आए युवक की ओर से 10 दिन पहले गांव की एक नाबालिग लडक़ी को अपहरण कर ले जाने का मामला पिछले दिनों दर्ज हुआ था। रिपार्ट दर्ज होने के 10 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर सरपंच के नेतृत्व में जुटे ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।

खाखड़ निवासी कैलाशचन्द्र पुत्र रोडा पटेल ने एक जुलाई को रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी नाबालिक लडक़ी 30 जून को दिन में घर से निकली थी। जिसका अपहरण बड़ोली फरीदाबाद हरियाणा निवासी मोहसीन खान ने कर लिया। वह करीब 6 माह पहले सर्कस दिखाने गांव में आया था। अपहरण के 10 दिन बाद भी आरोपियों का पता नहीं लग पाया है। मंगलवार को लडक़ी के पिता और सरपंच नवलीदेवी वडेरा के नेतृत्व में पुलिस उपअधिक्षक निरंजन चारण, तहसीलदार मोहम्म्द इकबाल खान को ज्ञापन दिया गया। पुलिस उपअधिक्षक चारण ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया

READ MORE: आखिरकार बादलों का दिल पसीजा ... उदयपुर में हुई झमाझम

राशन की चीनी की कालाबाजारी में व्यापारी गिरफ्तार

उदयपुर. राशन की 100 क्ंिवटल चीनी की कालाबाजारी के मामले में हिरणमगरी थाना पुलिस ने एक व्यापारी को गिरफ्तार किया। न्यायालय ने उसकी ओर से पेश जमानत याचिका को खारिज कर उसे जेल भेज दिया। सीआई जितेन्द्र आंचलिया ने बताया कि प्रवर्तन अधिकारी सरदारपुरा भूपालपुरा निवासी जयमल पुत्र मानसिंह राठौड़ ने 6 अप्रेल 2016 को हिरणमगरी थाने में रिपोर्ट दी कि 11 जनवरी को कृषि उपज मण्डी समिति सचिव (अनाज) भगवान सहाय जाटवा ने तितरडी बाइपास पर ट्रक को रोककर तलाशी ली तो उसमें 200 कट्टों में राशन की 100 क्ंिवटल चीनी मिली। टीम ने मौके पर ही खांडी ओबरी निवासी प्रेमशंकर पुत्र धीरा भणात को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने यह चीनी खेरवाड़ा निवासी डालचंद पुत्र प्यारचंद जैन की होना बताया। पुलिस ने सुबह डालचंद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इससे दो दिन पहले पुलिस ने जावरमाइंस निवासी दलीचंद पुत्र जगदीश पटेल को गिरफ्तार किया था।