
राखी से पहले बहन-भाई का छूटा साथ, सात बहनों के इकलौते भाई की दर्दनाक मौत..अब किसकी कलाई पर बांधेंगी राखी
शंकर पटेल/गींगला पसं. कुराबड़ थाना क्षेत्र के बम्बोरा कस्बे में बुधवार शाम को विषाक्त सेवन करने के बाद युवक ने गुरुवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक सात बहनों का इकलौता भाई था। भाई की मौत पर बहनें बेहाल होकर विलाप कर रही हैं। विलाप करते वे यही कह रही है कि ‘किसकी कलाई पर राखी बांधेगी...।’
बंबोरा चौकी प्रभारी गुलाबसिंह ने बताया कि बम्बोरा सुथार मोहल्ला निवासी वाला सुथार के 18 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई। मृतक के पिता ने बताया कि बुधवार शाम को वह मजदूरी से लौटा तो उसका पुत्र भेरूलाल सुथार की तबीयत बिगड़ी। उदयपुर एमबी चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने जहर खाने की बात बताई। गुरुवार सुबह उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इधर, मौत की खबर पर परिवार सहित रिश्तेदारों में शोक की लहर छा गई। मां-बाप और बहिनों का तो रो-रो कर बुरा हाल हो गया। giबताया गया कि मृतक युवक परिवार का ईकलौता बेटा था। उसके सात बहिनें है। इकलोता भाई को राखी से पूर्व ही खोने का गम बार-बार विलाप कर बेहोस होती रही और रोती हुई कह रही कि ‘भैया अब राखी किसके बांधेंगे, भगवान की ऐसी क्या मर्जी रही। कुछ तो बताता, तूने ये क्या कर दिया’। अन्य परिजनों ने बमुश्किल उन्हें ढांढस बंधाया। घटना को लेकर पूरे गांव में गमगीन माहौल रहा। पिता ने बताया कि पुत्र के नौवीं कक्षा में फेल होने पर उसे फिर से पढऩे के लिए कहते रहे। जहर खाने के कारण का पता नहीं चला है। मृतक युवक की सगाई भी कर रखी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक साथ तीन दाह संस्कार
इधर, बम्बोरा में दो दिन से मौतों का सिलसिला चल रहा है। सबसे अजीब स्थिति बुधवार को देखने को मिली। यहां तीन अलग-अलग अर्थियां निकली। श्मशान में तीन दाह संस्कार एक साथ होना चर्चा का विषय बना रहा। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी स्थिति पहली बार बनी है। हालांकि दो अन्य की सामान्य मृत्यु हुई थी।
Published on:
27 Jul 2018 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
