
डम्पर चालक की लापरवाही,डम्पर की टक्कर से चालू लाईन में टूटा बिजली का खंबा
सराडा-थाना क्षेत्र के सगतडा गांव में बुधवार शाम एक डम्पर चालक ने लापरवाही कई लोगों के लिए हादसे का सबब बन जाती कंक्रीट खाली करके लौटते डम्पर ने ट्रांसफार्मर लगे खंबे को चपेट में ले लिया जिससे पोल टूट कर तारों के सहारे झूल गया जिससे बडा हादसा होते होते बच गया । घटना सगतडा बस स्टेण्ड की है जहां बुधवार शाम कंक्रीट खाली करके लौट रहे डम्पर ने ट्रांसफार्मर लगे खम्बे को टक्कर मार दी जिससे बिजली का खंबा टूट गया लेकिन बिजली के तारों के सहारे लटक जाने से नीचे गिरने से बच गया। डम्पर के खंबे से टकराते ही जैसे चालू करंट के साथ खंबा गिरने केलिए झूका आस पास खडे तथा नीम के चौराये पर बैठे लोगो में अफरा तफरी फैल गई।सद्भाग्य ये रहा कि पोल तारों व माताजी के मन्दिर के सहारे लटक गया और नीचे गिरने से बच गया जिससे एक बडा हादसा टल गया । हादसे के वक्त बस स्टेण्ड व आसपास दर्जनों लोग व बच्चे मौजूद थे ।सराडा बिजली सहायक अभियन्ता को सूचना देकर नीमच फीडर की बिजली सप्लाई बन्द करवाई।ईधर डम्पर चालक की लापरवाही से लोगों में रोष व्याप्त हो गया ।डम्पर सगतडा गांव में चल रहे ईन्टरलॉकिंग कार्य के लिए कंक्रीट लेकर आया था।
मरीजों सहित सडक़ हादसों के घायलों को मिलेगी राहत
जयसमंद. कस्बे के जयसमंद-सलूम्बर मार्ग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा व सराड़ा प्रधान मोहनलाल खराड़ी ने किया। ग्रामीणों ने बताया कि इस सुविधा से क्षेत्र सहित आसपास के अनेक मरीजों सहित सडक़ हादसों में घायलों को बड़ी राहत मिलेगी।इस अवसर पर विधायक ने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते उनका लाभ लेने की बात कही। इधर, उद्घाटन समारोह के दौरान किसानों ने रबि-फसल की सिंचाई को लेकर जयसमंद झील का पानी उपलब्ध करवाने का ज्ञापन सौंपा।
Published on:
04 Oct 2018 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
