19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेम जोन के नाम से चल रहा था जुआ…तीन गिरफ्तार

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
crime

अपने से दो गुनी उम्र की महिला पर शादी के लिए बनाया दबाव तो यह हुआ अंजाम

उदयपुर. देहलीगेट तीज का चौक स्थित हिमालय कॉम्पलेक्स में गेम जोन के नाम पर चल रहे जुए-सट्टे का खुलासा कर पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी नरेन्द्र जैन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि हिमालय कॉम्पलेक्स के बेसमेंट में स्थित दुकान गेम जोन में संचालनकर्ता कम्प्यूटर संचालित जुआ खेलाता है। टीम ने वहां छापा मारा तो उन्हें वहां सुभाषनगर (भीलवाड़ा )निवासी सांवरलाल पुत्र नंदलाल बलाई व कृष्ण गोपाल पुत्र प्रदीप कुमार दर्जी मिले। दोनों कम्प्यूटर पर ऑनलाइन फन टारगेट गेम डाउनलोड कर खेल रहे थे। कम्प्यूटर स्क्रीन पर 0 से 9 तक संख्या लिखी हुई थी, जिस पर एक से 50 रुपए तक बेट थी। पूछताछ में बताया कि इन अंकों में से किसी एक अंक पर दांव लगाकर नकद काउंटर पर राशि जमा करवाने के बाद गेम खेला जाता है। अंक खुलने पर दांव राशि का 9 गुना भुगतान किया जाता है। नहीं खुलने पर राशि संचालनकर्ता के पास रहती है। इस तरह आरोपी संचालनकर्ता कम्प्यूटर पर फन टारगेट के अलावा लकी आठ लाइन, जोकर बोनस, अंदर-बाहर व मिलाईनरों नामक गेम भी कम्प्यूटर में डाउनलोड कर गेम खेला पैसा ले रहे थे। आरोपी सांवरमल व कृष्ण गोपाल का कहना था कि यूजर आईडी व पासवर्ड मुख्य संचालनकर्ता कमलेश सांखला जारी करता है तथा मोइन व अरबाज काउंटर पर राशि जमा करते है। पुलिस ने काउंटर के दराज की तलाशी ली तो उसने हार जीत से मिले 7350 रुपए नकद, एक नेट कनेक्शन बिल, एक नोट बुक लाइनदार मिली, जिसमें प्रतिदिन दिन के यूजर आईडी व अलग-अलग पासवर्ड का अंकन पाया गया। इस तरह संचालनकता कमलेश सांखला द्वारा कृष्ण गोपाल व सांवरमल के जरिए लोगों से दांव राशि अंकों पर लगाया पाना जाने पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने पांच कम्प्यूटर, मय सीपीयू, की-बोर्ड के जब्त किए।