14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CS Executive Results 2017 : तसनीम बनी उदयपुर टॉपर, प्रिया और अभिषेक रहे दूसरे व तीसरे स्‍थान पर

सीएस एग्जीक्यूटिव का परिणाम घोषित

2 min read
Google source verification
tasneem

उदयपुर . भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की दिसम्बर, 2017 की एग्जीक्यूटिव एवं प्रोफेशनल परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित किया गया। परीक्षा के अन्तर्गत उदयपुर चैप्टर से करीब 970 विद्यार्थियों ने विभिन्न चरणों में हिस्सा लिया। इसमें 109 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। परिणाम लगभग 11.2 प्रतिशत रहा। प्रोफेशनल परीक्षा के विभिन मोडयुल्स में 52 छात्र सफल हुए। उदयपुर की तसनीम लुक्कावाला ने 54 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उदयपुर चैप्टर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रिया नवालखा, अभिषेक चेलावत ने 50.33 और 50.11 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। एग्जीक्यूटिव परीक्षा के विभिन मोडयुल्स में 57 छात्र सफल हुए, जिसमें अदिति डागलिया, अपेक्षा जैन और कुतुबद्दीन को क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल हुआ। प्रोफेशनल परीक्षा के सभी मोडयुल्स में एक साथ बैठने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है, जबकि एग्जीक्यूटिव एवं प्रोफेशनल की जून 2018 की परीक्षा के लिए परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च है। एग्जीक्यूटिव उत्तीर्ण छात्रों के लिए अनिवार्य 15 दिवसीय अकादमिक कार्यक्रम का आयोजन उदयपुर चैप्टर की ओर से शीघ्र किया जाएगा।

प्रथम तीनों स्थानों पर बडाला क्लासेज का कब्जा

द इंस्टिट्यूट ऑफ कम्पनी सेक्रटीज ऑफ इंडिया की ओर से सीएस-एग्जीक्यूटिव व प्रोफेशनल परिणा में बड़ाला क्लासेज के विद्यार्थियों ने बाजी मारी बड़ाला क्लासेज के निदेशक सीए राहुल बडाला ने बताया कि विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन के क्रम को जारी रखते हुए उदयपुर की प्रथम तीनो रैंक्स पर कब्जा जमाया। 395 अंक के साथ प्रथम स्थान पर अदिति डागलिया, 391 अंक के साथ द्वितीय स्थान पर अपेक्षा झा, 383 अंक के साथ तृतीय स्थान पर कुतुबुद्दीन बोहरा रहे। सपना जैन, आयुषी जैन, जय गोलछा, सिद्धि जैन, शिल्पा चौधरी, शिवानी जैन, लवीना नलवाया, अरुण सिंह, हंसिका, शैफाली खोखावत, विधि जैन, सुमित सेठ, शानू डागरिया, रवीना मेवाड़ा, तुषार जैन, हर्षी खेमावत, मुर्तजा, सुप्रिया चपलोत, शिवांगी माली, दक्ष पचौरी, कुलदीप श्रीमाली उतीर्ण हुऐ।
बड़ाला क्लासेज के निदेशक सीएमए सौरभ बड़ाला एवं सीए निशान्त बड़ाला ने बताया कि सी. एस प्रोफेशनल में विनय सोनी, दर्शी जैन, प्रशांत जैन, रोहित प्रजापति, गरिमा भराडिया, ऋषिका रावत, दिशा जैन, हिमानी राजपूत, मीनल जैन, शालू भंवरानी, कनिका मेहता अव्वल रहे। सी एस प्रोफेशनल में इस श्रेणी का परिणाम अपने आप में एक मिसाल है। अदिति डागलिया ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार तथा बड़ाला क्लासेज की फेकल्टी को दिया। साथ ही कहा कि बड़ाला क्लासेज का स्टडी मटेरियल उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ।